आदर्श समाज सेवा संस्थान द्वारा एक दिवसी कौमी फरोग उर्दू कार्यक्रम हुआ संपन्न।
दुर्गागंज। कौमी फरोग उर्दू जबान एवं आदर्श समाज सेवा संस्थान के द्वारा एक दिवसी कार्यक्रम सेमिनार आरजीएस इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद असलम समाजसेवी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जफर खान एवं अमित कुमार पाठक रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। सेमिनार में जौनपुर से अशफाक अहमद ने कहा कि आजादी के समय में नौजवानों के दिल में अपनी शायरी से जज्बा भरा था। सेमिनार में सुल्तानपुर से आए सलीम खान ने कहा कि नाजिश प्रतापगढ़ी की जिंदगी उर्दू की खिदमत में गुजरी उन्होंने उर्दू को बढ़ावा देने के लिए जीवन में पर्यंत कार्य करते रहे और उन्होंने उर्दू के बढ़ावा के लिए कई किताबों को भी लिखा और पूरे देश में अपने नाम को रोशन किया।और अपने योगदान को बहुत ही अच्छे तरीके से पेश किया। उन्होंने बताया कि नाजिश साहब का जन्म 12 जुलाई 1924 ईस्वी को प्रतापगढ़ जिले में हुआ था और उनका निधन 10 अप्रैल 1984 ईस्वी को लखनऊ में हुआ सेमिनार में मौजूद शाकिर अली,शिवप्रसाद,अमित कुमार,दानिश,मोहम्मद नदीम,निशा परवीन,सना परवीन,आयशा सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन आदर्श समाज सेवा संस्था के प्रबंधक गणेश सिंह विद्यार्थी ने किया।कार्यक्रम के अंत में सभी दर्शकों का आभार संस्था के कोषाध्यक्ष बृजेश यादव ने व्यक्त किया।