Logo

महादेव गांव में शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर हुआ स्वाहा

शार्ट सर्किट से हो रहे कई मामले फिर भी हाथ पर हाथ रखे बैठे विभागीय अधिकारी
कोरांव, प्रयागराज। थाना कोरांव अन्तर्गत क्षेत्र के ग्रामसभा बढ़वारी कला के महादेव गांव में बीते दिन सोमवार को शायं सात बजे के करीब  बिजली के शार्ट सर्किट से एक गरीब व्यक्ति के घर में आग लग जाने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सायं सात बजे के आसपास बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से उसमें से निकलने वाली चिंगारी ने महादेव गांव निवासी विजय शंकर पुत्र राम हरख का कच्चा मकान जलकर राख में तब्दील हो गया। घर में रखे गृहस्थी के सामान के साथ ही साथ कपड़े सहित सभी सामान जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि विजय शंकर के घर के लोग बारात जाने की तैयारी कर रहे थे तभी बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी और देखते ही देखते सबकुछ जलकर भस्म हो गया। जैसे ही गांव वालों को आग की लपटे दिखाई दी वैसे ही सभी शोर गुल मचाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया किन्तु तब तक काफी देर हो चुकी थी और आग काफी तेजी से भड़क चुकी थी। आग की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई जिस पर वह पहुंचकर रिपोर्ट लगाने का काम किया और सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। भुक्तभोगी किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके अपनी रोजी रोटी चलाता था उस पर भी आग का कहर बनकर गृहस्थी को जलाकर नष्ट कर दिया। ऐसे मामलों में कहीं न कहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है जो ढीले पड़े तारों को सुधारने का काम नहीं किया करते और उसका खामियाजा क्षेत्रीय लोगों को अपना नुकसान करके उठाना पड़ रहा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.