ब्रेकिंग
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर जुलूस निकाला
स्टीमर से श्रृंग्वेरपुर घाट की व्यवस्थाओ का किया निरीक्षण, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आज
बेमौसम बारिश से किसानों की फसल चौपट
सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा गाजी मियां का नवरात्र मेला
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी का सोरांव में हुआ भव्य स्वागत
अतीक अहमद के दफ्तर से मिला हथियारों का जखीरा और नगदी
ससुराल से बेटी संग गायब हुई विवाहिता
पति से नाराज पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच घायल एक रेफर
निर्विरोध चुने गए साधन सहकारी समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
शार्ट सर्किट से हो रहे कई मामले फिर भी हाथ पर हाथ रखे बैठे विभागीय अधिकारी
कोरांव, प्रयागराज। थाना कोरांव अन्तर्गत क्षेत्र के ग्रामसभा बढ़वारी कला के महादेव गांव में बीते दिन सोमवार को शायं सात बजे के करीब बिजली के शार्ट सर्किट से एक गरीब व्यक्ति के घर में आग लग जाने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सायं सात बजे के आसपास बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से उसमें से निकलने वाली चिंगारी ने महादेव गांव निवासी विजय शंकर पुत्र राम हरख का कच्चा मकान जलकर राख में तब्दील हो गया। घर में रखे गृहस्थी के सामान के साथ ही साथ कपड़े सहित सभी सामान जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि विजय शंकर के घर के लोग बारात जाने की तैयारी कर रहे थे तभी बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी और देखते ही देखते सबकुछ जलकर भस्म हो गया। जैसे ही गांव वालों को आग की लपटे दिखाई दी वैसे ही सभी शोर गुल मचाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया किन्तु तब तक काफी देर हो चुकी थी और आग काफी तेजी से भड़क चुकी थी। आग की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई जिस पर वह पहुंचकर रिपोर्ट लगाने का काम किया और सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। भुक्तभोगी किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके अपनी रोजी रोटी चलाता था उस पर भी आग का कहर बनकर गृहस्थी को जलाकर नष्ट कर दिया। ऐसे मामलों में कहीं न कहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है जो ढीले पड़े तारों को सुधारने का काम नहीं किया करते और उसका खामियाजा क्षेत्रीय लोगों को अपना नुकसान करके उठाना पड़ रहा।

"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।