ब्रेकिंग
अजगरा महोत्सव : क्षेत्रीय कलाकारों के नाम रहा महोत्सव का मंच
दैनिक लोकमित्र ई पेपर-22.09.2023
फाफामऊ बाजार गोल चौराहे पर गड्ढों की भरमार
एनबीएफजीआर लखनऊ और सीएमपी कॉलेज, प्रयागराज के बीच शैक्षिक और अनुसंधान सहयोग के लिए एमओयू
दशलक्षण पर्व के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने की मार्दव धर्म की पूजा
खड़ी कार में हाइड्रा क्रेन चालक ने मारी टक्कर, महिला लेखपाल घायल
दिव्यांग चिन्हीकरण में 72 का बनाया गया प्रमाण पत्र
अजगरा मेले में दूसरे दिन उमड़ी भीड़
यमुना एक्सप्रेसवे 22 से 24 सितंबर तक बंद रहेगा
ग्राम सभा बरिस्ता मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने किया इन्टर लॉकिंग का उद्घाटन
दुर्गागंज। कौमी फरोग उर्दू जबान एवं आदर्श समाज सेवा संस्थान के द्वारा एक दिवसी कार्यक्रम सेमिनार आरजीएस इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद असलम समाजसेवी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जफर खान एवं अमित कुमार पाठक रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। सेमिनार में जौनपुर से अशफाक अहमद ने कहा कि आजादी के समय में नौजवानों के दिल में अपनी शायरी से जज्बा भरा था। सेमिनार में सुल्तानपुर से आए सलीम खान ने कहा कि नाजिश प्रतापगढ़ी की जिंदगी उर्दू की खिदमत में गुजरी उन्होंने उर्दू को बढ़ावा देने के लिए जीवन में पर्यंत कार्य करते रहे और उन्होंने उर्दू के बढ़ावा के लिए कई किताबों को भी लिखा और पूरे देश में अपने नाम को रोशन किया।और अपने योगदान को बहुत ही अच्छे तरीके से पेश किया। उन्होंने बताया कि नाजिश साहब का जन्म 12 जुलाई 1924 ईस्वी को प्रतापगढ़ जिले में हुआ था और उनका निधन 10 अप्रैल 1984 ईस्वी को लखनऊ में हुआ सेमिनार में मौजूद शाकिर अली,शिवप्रसाद,अमित कुमार,दानिश,मोहम्मद नदीम,निशा परवीन,सना परवीन,आयशा सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन आदर्श समाज सेवा संस्था के प्रबंधक गणेश सिंह विद्यार्थी ने किया।कार्यक्रम के अंत में सभी दर्शकों का आभार संस्था के कोषाध्यक्ष बृजेश यादव ने व्यक्त किया।
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।