बेकाबू ट्रक ने महिला को कुचला,मौत,
मंझनपुर,कौशाम्बी। करारी कोतवाली के बड़ा तालाब के पास सोमवार की दोपहर बेकाबू ट्रक ने एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दिया। ट्रक की जोरदार टक्कर से बाइक पर बैठी महिला गिर गई। अनियंत्रित ट्रक ने महिला को कुचल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने भाग रहे ट्रक को सरायअकिल में पकड़ लिया। मौके से ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। उधर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा है। करारी थाना क्षेत्र के फदिलाबाद गांव की रहने वाली अनुसिया (३८) पत्नी बृजेश कुमार अपने देवर अमित कुमार के साथ किसी काम से सरायअकिल जा रही थी। जैसे वो बड़ा तालाब गांव के पास पहुंचे। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से बाइक पर बैठी अनुसिया नीचे गिर गई। अनियंत्रित ट्रक ने महिला को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उधर घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से भागने लगा। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ट्रक का पीछा कर सराय अकिल में उसे पकड़ लिया। ट्रक ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।