मतदान के बाद कर्मचारियों का कराएं रैपिड कोरोना टेस्ट-आशीश मिश्र
कौशाम्बी। कोरोना संक्रमण के इस दौर में पंचायत चुनाव कराना समझ से परे है। अगर चुनाव कराना इतना जरूरी है तो चुनाव में भाग ले रहे कर्मचारियों का मतदान व मतगणना के बाद रैपिड टेस्ट किया जाए, ताकि वह घर जाते वक्त आशंकित न रहें। यह बातें सोमवार को कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीश मिश्रा उर्फ पप्पू ने कही। मांग किया कि कोरोनाकाल में लगातार हजारों लोग काल के गाल में समाते जा रहे है। वहीं दूसरी ओर सरकार पंचायत चुनाव कराने पर आमादा है। इससे आम जनमानस के साथ साथ मतदान कर्मी व उनके परिजनों में डर भय का माहौल है। मतदान कर्मियों के सुरक्षा के मद्देनजर दो प्रमुख मांग जिला उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री कार्यालय व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर किया है। श्री मिश्र ने कहा कि हम यह मांग करते है कि जितने भी पोलिग बूथ बनाये गए हैं वहां मतदान कराने के लिए जो भी पोलिग पार्टियां रवाना हो उनके साथ एक एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, जिससे कि आपात स्थिति में मतदाता व मतदान कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया जा सके। उन्होंने अपने मांग में यह भी कहा कि 451 गावों में एक हजार से ज्यादा पोलिग बूथ बनाए गए हैं, अगर जनपद में इतने एम्बुलेंस नहीं है तो आसपास के जिन जनपदों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं वहां से एंबुलेंस मंगाया जाए। दूसरी मांग यह है कि जो भी मतदानकर्मी मतदान कराने जाते है उनका चुनाव के बाद रैपिड टेस्ट कराया जाए कि जब वह मतदान संपन्न कराकर कर घर जाए तो उनके परिवार में और स्वयं उनके अंदर भय का माहौल नहीं रहे।