Logo

कोरोना महामारी के लिए भाजपा सरकार दोषी: प्रमोद अस्पतालो में उपचार की सुविधा न होने से हो रही मौते

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य तथा आउट रीच एण्ड को आर्डिनेशन कमेटी, उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने देश एवं प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की भवाहता से उत्पन्न हालात पर चिन्ता एवं दुख व्यक्त करते हुए जनता से अपील की है कि आज कोरोना के कारण लोगो का जीवन संकट में पड़ गया है। इस महामारी से देश में बड़े पैमाने पर तबाही, बर्बादी और लोगो की असामयिक मौत हो रही है। श्री तिवारी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मंडल दल, उ.प्र. की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना एवं मै स्वयं मिलकर पूरी तत्परता के साथ लोगो को अस्पतालो में एडमिट कराने तथा उनका समुचित इलाज कराने का पूरा प्रयासकर रहे है किन्तु काफी प्रयास करने के उपरान्त भी बहुत से लोगो का जीवन बचाना असंभव हो रहा है। वैज्ञानिको के अनुसार 15 मई, तक इसका पीक समय है। इसलिए शादी विवाह या किसी उत्सव में जाने से बचे, तथा बाजार और भीड़ वाले स्थानोंपर किसी भी परिस्थिति में न जाय। ऐसी आशंका व्यक्त की जारही है कि कोरोना के वायरस हवा में भी फैल गये है अतः घर के बाहर न निकले। यदि किसी को सांस लेने में अथवा किसी अन्य प्रकार की परेशानी हो रही हो तो उसे किसी भी स्थिति में छिपाये नहीं बल्कि तुरंत अस्पताल जाये और उपचार कराये। जितना संभव होगा मै और श्रीमती आराधना मिश्रा मोना पूरी तरह से हर स्तर पर, हर संभव मदद करेंगे। इलाज कराने में पूरी सहायता करेंगे। श्री तिवारी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को इस संदर्भ में दोषी न ठहराये। इस दुर्दिन के लिए पूरी तरह से भाजपा की केन्द्रीय सरकार एवं प्रदेश सरकार दोषी है जिन्होने जनता को अच्छे दिन लाने का वायदा किया था और आज उसके ठीक विपरीत सबसे बुरे दिन जनता के सामने ला दिये। सरकार बाते तो कर रही है कि अस्पतालो में उपचार के लिए किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है किन्तु हकीकत यह है कि अस्पतालो में वैक्सीन नहीं है, बेड उपलब्ध नहीं है, आक्सीजन नहीं है। श्री तिवारी ने जनता से अपील की स्थानीय प्रशासन से कोई वाद विवाद न करे इसके लिए पूरी तरह मोदी सरकार दोषी है जिसने पाकिस्तान और नेपाल सहित दुनिया के कई देशो को मुफ्त कोरोना वैक्सीन निर्यात कर दिया, 82 से अधिक देशो को वैक्सीन निर्यात करने की अनुमति दे दी। और 9000 मैट्रिक टन आक्सीजन उस देश ने भेज दी जहां पर लाखो लोग संक्रमित हो रहे थे किन्तु केन्द्रीय सरकार बेशर्मी के साथ कह रही है कि आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। अस्पताल में लोगो की बगैर आक्सीजन के मौत हो रही है और सरकारे झूठे दावे कर रही है। श्री तिवारी ने प्रतापगढ़ की, विशेषकर रामपुर खास की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग परिवार की तरह है। इसलिए कोरोना महामारी से अपना एवं अपने परिवार का बचाव करने के लिए स्वयं आत्म निर्भर बने, और जब तक बहुत आवश्यक न हो घर से बाहर न निकले। यदि निकले तो सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करे, और मास्क अवश्य लगाकर निकले। क्योकि सरकार तो पहले ही जनता को राम भरोसे छोड़ चुकी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.