Logo

कोरोना की जांच के नाम पर हजारों की वसूली करने का आरोप वरिष्ठ पत्रकार ने बेली के एक चिकित्सक पर लगाया आरोप

प्रयागराज।कोरोना संक्रमण  को लेकर पूरे जनपद में कोहराम मचा हुआ है। वही इस महामारी में भी स्वास्थ्य विभाग के कुछ लोग कोरोना की जांच को लेकर लूट खसोट करने से बाज नही आ रहे है। आरोप है कि बेली अस्पताल के एक चिकित्सक पर कोरोना की जॉच के लिए डेढ़ -डेढ़ हजार रुपये की वसूली कर रहा है। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री समेत स्थानीय अधिकारियों से की गई है। वरिष्ठ पत्रकार एवम राष्ट्रीय सहारा हिंदी दैनिक के प्रयागराज ब्यूरो चीफ मुमताज अहमद का आरोप है कि बेली अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ रोहित पांडेय कोविड़ -19 की जाँच और रिपोर्ट जल्दी देने के नाम पर लोगो से हजारों रुपए ऐठ रहे है।  बताया कि वह सरकारी डाक्टर है। एनसीजेडीसीसी के पास हाइकोर्ट के लोगो की जांच के लिए एक सेंटर बनाया गया है। जिसके प्रभारी डॉ रोहित पांडेय है।  श्री अहमद का आरोप है कि डॉ पांडेय करेली स्थित उनके घर आकर उनका और उनके परिवार के चार लोगों सोनी परवीन, ए ए खान, परवीन बेगम व रेयाज अहमद का सैम्पल ले गए थे और जांच रिपोर्ट दूसरे दिन देने को कहा था, परन्तु कई दिन बाद भी रिपोर्ट नही दिए। मुमताज अहमद का कहना है कि डॉ पांडेय ने उनसे इस काम के लिए 7200 रूपये भी लिया है। आरोप लगाया कि वह अब रिपोर्ट देने में आनाकानी कर रहे है।  वरिष्ठ पत्रकार मुमताज अहमद ने पूरे मामले से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभाकर राय को अवगत कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने इस प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कर दी। बताया कि जल्दी ही इस मामले की एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.