Logo

पंचायत चुनाव: मतदान के बाद कयासो का दौर जारी

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान सम्पन्न होने के बाद हार जीत को लेकर कयासो का दौर जारी है। प्रत्याशियों के समर्थक जातिगत आधार पर गुणा भाग लगाकर अपने प्रत्याशियों की जीत हार के आंकड़े लगाने में मशगूल है। सोमवार 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव का मतदान सम्पन्न होने के बाद फैसले के लिए अभी 2 मई तक इंतजार करना है। ऐसे में प्रत्याशियों के समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों की जीत हार को लेकर चाय पान की दुकानो पर बैठकर जातिगत आधार पर गुणा भाग लगाकर हार जीत के आंकड़े पर विचार करने में व्यस्त है। जबकि तमाम प्रत्याशी अपनी जीत हार को लेकर बोलने में कतरा रहा है। अब मतदाता भी काफी होशियार हो गए है। मतदाताओं ने किसी प्रत्याशी को निराश नहीं किया है। साथ ही सभी को मत देने का आश्वासन दिया है। ऐसे में प्रत्याशी मतदाताओं की इच्छा को समझ नहीं सके है। यही कारण है कि कोई भी प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नहीं दिखलायी पड़ रहा है। वही उनके समर्थक गुणा भाग लगाकर अपने प्रत्याशियो की जीत को लेकर बयानबाजी करने में तनिक भी संकोच नहीं कर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.