Logo

कोरोना जोन घोषित करने की मांग कोरोना जोन घोषित करने की मांग

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। नगर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी सहोदरपुर निवासी संतोष मिश्र पुत्र स्व. राजपति मिश्रा ने सहोदरपुर, एवं आदर्श नगर भंगवाचुंगी को कोरोना जोन घोषित करने की मांग की है। साथ ही इस सम्बंध में जिलाधिकारी को पत्र भी सौपां है। इस सम्बंध में श्री मिश्र ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि पूर्वी सहोदरपुर एवं आदर्शनगर मोहल्ले में कई परिवारो में कोरोना हो गया है। साथ ही कोरोना के कारण शकील अहमद विश्वकर्मा चक्की वाला, जग्गू पाल तथा पूर्व नाजिर अब्दुल लतीफ की मौत हो चुकी है। साथ ही अन्य मौत की संभावना भी बनी हुई है। इसके बावजूद उक्त मोहल्लो में दवा का छिड़काव भी नहीं किया गया। ऐसे में जिलाधिकारी से पूर्वी सहोदरपुर एवं आदर्श नगर को कोरोना जोन घोषित करने की मांग की है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.