Logo

रेलवे स्टेशनों पर पेयजल की समस्या विकराल

जौनपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा बेमानी साबित हो रही है। कोविड-19 के दौर में जौनपुर जंक्शन, सिटी, जफराबाद, जंघई व शाहगंज जैसे बड़े स्टेशनों पर पहुंचे रहे यात्रियों को पीने के लिए पानी को परेशान होना पड़ रहा है। स्टेशनों पर टूटे नल व सूखे हैंडपंपों को दुरुस्त कराने की बजाए रेलवे अधिकारी इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। जंक्शन स्टेशन पर आइआरसीटीसी की ओर से लगे वाटर एटीएम से पानी नहीं आ रहा है। प्लेटफार्मों पर लगे नल भी खराब पड़े हैं।जौनपुर जंक्शन से मौजूदा समय में कई एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है। अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव प्लेटफार्म संख्या पांच पर है। सबसे खराब स्थिति यहीं की है। यहां शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। प्लेटफार्म संख्या 2 व तीन पर भी लगे अधिकतर नलों से पानी नहीं आता। खारे पानी से स्थिति और खराब हो रही है। स्टेशन पर नवीनीकरण के नाम पर आने वाले भारी-भरकम बजट से नलों का ठीक नहीं हो पाना अधिकारियों की उदासीनता को दर्शाता है। जंक्शन समेत सिटी स्टेशन का भी हाल बुरा है। यहां से श्रमजीवी व महामना जैसी वीआइपी ट्रेनें भले ही चलाई जा रही हों, लेकिन यात्री सुविधा की चिता किसी को नहीं है। प्रयागराज, वाराणसी, सुल्तानपुर व अयोध्या रेलखंडों को जोड़ने वाले सबसे बड़े जफराबाद जंक्शन स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। शाहगंज व जंघई जैसे रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को पीने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है। सोमवार को जौनपुर जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में खड़े शिवशंकर ने बताया कि प्लेटफार्म पर पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। जहां पानी आ भी रहा है वह इतना खारा है कि उसे पी पाना कठिन है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.