भूसे में लगी आग ने लिया भयंकर रूप
कटरा मेदनीगंज,प्रतापगढ़। बिजली से लगी आग को फायर बिग्रेड की गाड़ी रात में ठीक से बुझा नही पाई सुबह से ही भूसे की आग सुलगती रही। दोपहर में हवा बहने पर फिर भयंकर रूप धारण कर लिया मौके पर पहुँची प्रतापगढ़ सिटी पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी चैराहे पर अफरा तफरी का महौल रहा।