गांव की सरकार बनाने को छलका उत्साह
महिलाओं एवं वृद्धो ने भी बढ़ चढ़कर की सहभागिता
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिले में गांव की सरकार बनाने के लिए प्रति ग्रामीणों में काफी उत्साह छलकता दिखाई पड़ा। मतदान में जहां तमाम वृद्ध भी पहुंचे। वही महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दिखाई। मतदाताओं में उत्साह के कारण जिले में मतदान प्रतिशत भी संतोष जनक रहा। पंचायत चुनाव के लिए आज हुए मतदान के दौरान मतदान केन्द्रो एवं बूथो पर सुबह से ही वोटरो की कतार लगने लगी। तमाम मतदान केन्द्रो पर उत्साहित मतदाता घण्टो कतार में खड़े रहकर जहां अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वही तमाम लोग वृद्धो को सहारा देकर मतदान केन्द्रो तक जाते दिखाई पड़े। वोट देने के बाद उन्हे किसी वाहन से घर पहुंचाने का सिलसिला भी जारी रहा। केन्द्रो पर महिलाओ की भी लम्बी कतार लगी रही। पंचायत चुनाव के तिथि की घोषणा होते ही गांव की राजनीति में गर्माहट आ गई थी। चुनाव महासमर में भाग लेने वाले प्रत्याशी नामांकन व चुनाव चिन्ह मिलने से पूर्व ही मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जुट गए थे। साथ ही परदेश में रह रहे लोगो को भी बुलावा भेज दिया था। वही कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण तमाम परदेशी वैसे भी वापस लौट आए थे। प्रत्याशियों ने उनके किाए का भी प्रबंध किया था। ऐसे में गांव की सरकार बनाने के लिए परदेशी में अपनी मिट्टी पर पहुंचकर मतदान करने के लिए उत्साहित दिख रहे थे। सत्ता की पहली सीढ़ी कहे जाने वाले प्रधान प्रत्याशी भी मतदाताओं की खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ रखी थी। चुनाव के एक दिन पूर्व ही मतदाताओं के घर पूरे परिवार की पर्ची काटकर दे आए थे। मतदाताओं को बूथ तक ले जाने के लिए वाहनो की व्यवस्था भी की गई थी। लाइन में लगे मतदाताओं को तलब लगने पर उनके लिए गुटखा व पान की व्यवस्था भी की गई थी। पुलिस के जवान प्रतिरोध पैदा न करे इसलिए उनकी खातिरदारी में भी कोई कसर नहीं की गई। इतना ही नहीं बुजुर्गो को मतदान केन्द्र तक पहुंचाया जा रहा था। कुछ गांवो में परिजन भी उन्हे साइकिल व मोटरसाइकिल द्वारा उन्हे मतदान केन्द्र तक पहुंचा रहे थे। मतदान केन्द्रो पर महिलाओ की भी लम्बी कतार दिखाई पड़ी। मतदान करने आए बुजुर्गो एवं महिलाओ में काफी उत्साह दिखाई दे रहा था।