Logo

पंचायत चुनाव शान्तिपूर्ण कराने को एसपी ने कसी कमर चार अपर पुलिस अधीक्षक एवं दस सीओ तैनात

भारी संख्या में सीआरपीएफ एवं पीएसी के जवान होगें तैनात

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ में आज होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान को शांति पूवर्क, सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु भारी संख्या में पुलिस तैनात किया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि जनपद में मतदान कराने के लिये 04 अपर पुलिस अधीक्षक, 10 क्षेत्राधिकारी, 28 मजिस्ट्रेट, 193 सेक्टर मजिस्ट्रेट,01 कम्पनी सीआरपीएफ,04 कम्पनी 01 प्लाटून पीएसी, 568 उ0नि0, 751 मुख्य आरक्षी, 4105 आरक्षी,5378 होमगार्ड, 450 पीआरडी, 302 रिक्रूट आरक्षी, 54 पीआरवी,193 सेक्टर मजिस्ट्रेट,17 जोनल मजिस्ट्रेट,सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगें। खुफिया सूचनाओं के लिए स्थानीय थाने से 1399 मतदान केंद्र प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जो  खुफिया सूचनाओं को वरिष्ट अधिकारियों को अवगत करायेगें। पोलिंग पार्टी 18.04.2021 को समय प्रातः 08ः00 बजे सभी 17 ब्लाको से रवाना होगी। मतदान दिनांक 19.04.2021 को प्रातः 07ः00 बजे से 18ः00 बजे तक। शासन द्वारा, दिनांक 17.04.2021 दिन शनिवार की रात्रि 08.00 बजे से दिनांक 19.04.2021 दिन सोमवार को प्रातः 07.00 बजे तक (35 घण्टे) का कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। जनपद में कुल पोलिंग स्टेशनो की संख्या- 1399 है। कुल पोलिंग बूथों की संख्या- 3768 है।  20 कल्सटर मोबाइल, 20 पुलिस स्टेशन द्वितीय मोबाइल रहेगें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.