Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

समर्थक को गोली मारकर हत्या के मामले में पांच नामजद

जेठवारा (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नौतोरवा सिंधौर में चुनाव प्रचार के दौरान विवाद के चलते समर्थक को गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही आरोपियों की तलाश में दबिश डाल रही है। नौतोरवा सिंधौर गांव निवासी वहीद पुत्र स्व. उमर खान शनिवार को सुबह महिला बीडीसी प्रत्याशी के पति वकील अहमद उर्फ मुण्डा के साथ चुनाव प्रचार कर रहा था। उसी समय एक अन्य बीडीसी प्रत्याशी एवं समर्थको से विवाद के कारण मारपीट होने लगी थी। इसी दौरान वहीद को गोली लग गई थी तथा अन्य दो लोग घायल हो गए थे। उन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था। वहां डाक्टरो ने वहीद को मृत घोषित कर दिया था। मामले में मृतक के भाई मो. रियाज ने मुण्डा पर ही गोली मारने का आरोप लगाया था। उसने मामले में वकील अहमद उर्फ मुण्डा, वसीर पुत्र मिन्हाज, हामिद पुत्र छोटे खान, सागिर पुत्र हामिद एवं अयूब पुत्र सरफराज पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया था। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेजा था। साथ ही मामले में उक्त पांचो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस उनकी तलाश में दबिश डाल रही है। उधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.