Logo

समर्थक को गोली मारकर हत्या के मामले में पांच नामजद

जेठवारा (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नौतोरवा सिंधौर में चुनाव प्रचार के दौरान विवाद के चलते समर्थक को गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही आरोपियों की तलाश में दबिश डाल रही है। नौतोरवा सिंधौर गांव निवासी वहीद पुत्र स्व. उमर खान शनिवार को सुबह महिला बीडीसी प्रत्याशी के पति वकील अहमद उर्फ मुण्डा के साथ चुनाव प्रचार कर रहा था। उसी समय एक अन्य बीडीसी प्रत्याशी एवं समर्थको से विवाद के कारण मारपीट होने लगी थी। इसी दौरान वहीद को गोली लग गई थी तथा अन्य दो लोग घायल हो गए थे। उन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था। वहां डाक्टरो ने वहीद को मृत घोषित कर दिया था। मामले में मृतक के भाई मो. रियाज ने मुण्डा पर ही गोली मारने का आरोप लगाया था। उसने मामले में वकील अहमद उर्फ मुण्डा, वसीर पुत्र मिन्हाज, हामिद पुत्र छोटे खान, सागिर पुत्र हामिद एवं अयूब पुत्र सरफराज पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया था। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेजा था। साथ ही मामले में उक्त पांचो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस उनकी तलाश में दबिश डाल रही है। उधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.