Logo

मैया खड़े हम तेरे द्वार, करो बेड़ा पार घरो से लेकर मंदिरो तक मां के चन्द्रघण्टा स्वरूप की हुई पूजा

भक्तो ने कोविड नियमो का पालन कर की आराधना

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। बासंतिक नवरात्र के तीसरे दिन घरो एवं देवी धामों में भक्तो ने मां भगवती के तीसरे स्वरूप मां चन्द्रघण्टा का पूजन अर्चन किया। लोगो ने कोविड नियमो का पालन करते हुए माला फूल व चुनरी चढ़ाकर तथा प्रसाद व फल आदि अर्पित करके मन्नते मांगी। हालांकि कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण देवी धामो में पूर्व वर्षो की तरह भीड़ नहीं रही। फिर भी भक्तो के पहुंचने का क्रम शाम तक बना रहा। घरो में मां के चन्द्रघण्टा स्वरूप की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इससे माहौल भक्तिमय बना रहा। नवरात्र के तीसरे दिन मां आदि शक्ति के तीसरे स्वरूप मां चन्द्र घण्टा के दर्शन पूजन का विधान है। ऐसी मान्यता है कि मां का यह स्वरूप भक्तो को संस्कारवान व आत्मबली बनाता है। साथ ही भय, बाधाओ को दूर कर जीवन सार्थक बनता है। नवरात्र के तीसरे दिन गुरूवार को मां चन्द्र घण्टा स्वरूप के दर्शन को लेकर भक्तो में उत्साह दिखाई पड़ा। शहर के बेल्हा देवी धाम में भी सुबह से दर्शन पूजन शुरू हो गया। भक्त चेहरे पर मास्क लगाने के साथ ही कोविड से बचाव के नियमो का पालन करते हुए मां का दर्शन कर रहे थे। भक्तो को गेट पर सेनेटाइज करने के बाद प्रवेश दिया जा रहा था। महिलाएं बच्चे एवं युवा सभी दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे थे। सभी अपनी बारी का इंतजार करते हुए मां चन्द्रघण्टा का जयकारा लगा रहे थे। इसी तरह रानीगंज तहसील क्षेत्र स्थित पौराणिक मां बाराही देवी धाम में भी मां के तीसरे स्वरूप के दर्शन को लेकर भक्त पहुंच रहे थे। भक्तो ने मां के चन्द्रघण्टा स्वरूप का दर्शन पूजन करके मन्नते मांगी। उधर देवी धामो में मुण्डन संस्कार की परम्परा का निर्वहन भी किया गया। उधर मां चन्द्रिका देवी धाम में भी दर्शन पूजन के लिए भक्तो का आवागमन बना रहा। भक्तो के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान होता रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.