Logo

टीका उत्सव में पर्यावरण सेना ने किया सहयोग

प्रतापगढ़। भारत सरकार की पहल उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित टीका उत्सव में पर्यावरण सेना द्वारा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने में सहयोग किया।मांधाता ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य विश्वनाथगंज में आयोजित टीका उत्सव में पर्यावरण सेना द्वारा 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को केंद्र पर ले जाकर उन्हें कोरोना की पहली खुराक दिलाने और लोगों को मास्क के प्रयोग हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीन मैन अजय क्रांतिकारी ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के कई बुजुर्गों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विश्वनाथगंज पर ले जाकर उन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दिलाई।इस अवसर पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा की कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है इस लड़ाई को हमें कोरोना के नियमों का पालन करते हुए लड़ना और जीतना है। जिसके लिए मास्क का नियमित प्रयोग और 2 गज की सामाजिक दूरी के सिद्धांत को अपनाना है। लोगों को जगाते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के इस युद्ध को हर हाल में जीतना है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की दूसरी खुराक लेना बहुत जरूरी है।उन्होंने सभी लोगों का आवाहन किया कि अपने उम्र के अनुसार सरकारी नियमों के अनुरूप कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु आगे आएं और टीका उत्सव को सफल बनाएं। इस मौके पर हरकेश सिंह चैहान,विनय तिवारी,राजेश्वरी सिंह, नमन कुमार तिवारी वीरेंद्र सिंह,कमलेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.