Logo

एडीशनल एसपी ने मांगी माफी,वकीलों का आन्दोलन समाप्त

प्रतापगढ़। जूनियर बार एसो.(पुरा.) प्रतापगढ़ कार्यालय पर अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता- श्री अयोध्या प्रसाद मिश्र एवं संचालन- श्री जय प्रकाश मिश्र (जे.पी.) ने किया।बैठक में आज अधिवक्ता जितेंद सैनी के घर पुलिस का छापा,महिलाओं के साथ अभद्रता किये जाने व अधिवक्ता अवधेश पाण्डेय के साथ पड़ोसियों द्वारा मारपीट और मुकदमा पंजीकृत न किये जाने व अधिवक्ताओं के शस्त्र विधिविरुद्ध जमा किए जाने पर बाध्य किये जाने को लेकर अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ’आज अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे’। हड़ताल प्रस्ताव पर हड़ताल दिए जाने से इंकार पर महामंत्री जेपी मिश्र,अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद के नेतृत्व में जिलाबार महामंत्री तालुकदार सिंह व वकील परिषद के अध्यक्ष राम निवास उपाध्याय सहित जूनियर बार के प्रकाशन मंत्री शिव प्रकाश मिश्र,  प्रशासन मंत्री विवेक त्रिपाठी, पुस्तकालय मंत्री शक्ति सिंह ,जय सिंह यादव,आसिफ खान न्याशी मण्डल के भूपेंद्र सिंह जरियारी व सैकड़ों अधिवक्ता इंदुभाल मिश्र,संतोष नारायण मिश्र,अरुण त्रिपाठी,सुरेंद्र पांडेय,भूपेंद्र सिंह,शशांक सिंह,पंकज कौशल,संदीप उपाध्याय,प्रदीप चैधरी,दीपक सिंह,संजय यादव आदि धरने पर बैठ कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और पुलिस को बुलाने की जिद और हड़ताल प्रस्ताव माने जाने की जिद पर अड़े रहे। जिसपर सी ओ सिटी व एडिशनल एस पी मौके पर पहुंच कर सार्वजनिक माफीनामा मांगते हुए किसी अधिवक्ता के घर पुलिस द्वारा ऐसी पुनरावृत्ति न होने की बात व अवधेश पांडेय जी के प्रकरण पर तत्काल पित पंजीकृत कर कार्यवाही का आदेश किया।जनपद न्यायाधीश हड़ताल प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए धरना समाप्त कराया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.