Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

अभाविप रानीगंज नगर ने चलाया स्वच्छता अभियान

प्रतापगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रानीगंज नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट के बैनर तले माँ वाराही देवी मंदिर परिसर व सही नदी के घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुज मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रहितों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला एक अनूठा राष्ट्रवादी छात्र संगठन है। जो 365 दिन कालेज परिसरों में अपनी योजना रचना के अनुसार विद्यार्थियों में रचनात्मक व क्रियात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र व समाज के प्रति प्रेम की भावना व विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करता रहता है। तहसील प्रमुख आशीष पांडेय ने कहा कि स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट का कार्य पर्यावरण के प्रति विद्यार्थियों व समाज के सभी नागरिकों को कर्तव्य का पालन करने हेतु जागरूक करना है। पर्यावरण संरक्षण,नदी संरक्षण,पक्षियों को गर्मी के मौसम में दाना–पानी की व्यवस्था करना आदि कार्यक्रमों के माध्यम से स्टूडेन्ट फॉर डेवलपमेंट का कार्य विद्यार्थी कार्यकर्ता करते हैं। नगर मंत्री सुमित गुप्ता ने कहा कि  सोमवार से नवरात्रि का पवित्र महीना शुरू होने जारहा है जिसके निमित्त विद्यार्थी परिषद ने माँ वाराही देवी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया व आने वाले भक्तों से आग्रह किया कि मंदिर को स्वच्छ रखें। नवरात्रि के समय भी हमे स्वच्छता का ध्यान रखते हुए पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना है। जिसके लिए प्लास्टिक के प्रयोग से पूर्णतया बचना होगा। आगे भी परिषद के कार्यकर्ता स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट के तहत पर्यावरण संरक्षण अभियान कार्यक्रम चलाते रहेंगे। इस दौरान विकाश शुक्ला,धर्मेंद्र प्रजापति, आलोक सिंह,अनुपम मिश्रा,अनुराग मिश्रा,विकास पांडेय,अनुज पांडेय,शशांक पांडेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.