चुनाव चिन्ह लेने को उमड़ी भीड़
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। सदर तहसीन एवं ब्लाक मे आज चुनाव चिन्ह लेने के लिए प्रत्याशियों एवं समर्थको की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे वहां काफी गहमागहमी हुई। पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया विगत 8 एवं 9 अप्रैल को सम्पन्न हुआ था। अब प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का वितरण किया जा रहा है। सदर तहसील में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह वितरित किया जा रहा था। जबकि सदर ब्लाक मेे प्रधान, बीडीसी एवं ग्राम पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दिया जा रहा था। ऐसे में उक्त स्थानों पर आज काफी भीड़ उमड़ी रही।