ब्रेकिंग
कुंभ सिटी को ग्रीन सिटी बनाएगी योगी सरकार की "निशुल्क वृक्ष योजना "
स्टीम इस्माइल इस्प्रेडर्स का प्रोजेक्ट अंतिम यात्रा के सम्बंध में बैठक
नगर निगम में तिरंगे का अपमान
भट्ठे पर मजदूरी करने गए युवक की आग से जलकर मौत
नैनी गुरुद्वारा संगत में श्रद्धा व उत्साह से मनाया शहीदी गुरु पर्व
चार दिन बाद भी नहीं हुई गंगा में मिली लाश की पहचान
सम्मान पाकर मेधावी छात्र छात्राओं के खिले चेहरे
दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 29.05.2023
बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट में दिखाया हुनर
ट्रेन में रेलकर्मी की पत्नी का बैग उचक्कों ने उड़ाया, अफरातफरी
आगरा । दवाओं के काले कारोबार के लिए कुख्यात हो चुका आगरा दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रडार पर है। गुरुवार को सिकंदरा इंडस्ट्रीयल एरिया में दवाओं की फैक्ट्री पर दिल्ली नारकोटिक्स कंट्राेल ब्यूरो की टीम ने छापा मारा। एनसीबी ने यहां भारी मात्रा में दवाओं और रिकार्ड को जब्त किया है। नारकोटिक्स की टीम इन दवाओं और रिकार्ड की जांच करेगी। इससे यह पता लगाया जा सके कि फैक्ट्री में बनाकर सप्लाई की जाने वाली दवाओं में क्या गोलमाल चल रहा है।
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि दिल्ली नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने एक सप्ताह पहले बल्केश्वर के दवा व्यापारी कपिल अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में सिकंदरा इंडस्ट्रीयल साइट सी स्थित जेपीईई ड्रग़्स ग्रुप आफ कंपनीज, दवा फैक्ट्री का नाम सामने आया था। इस फैक्ट्री का मालिक विनोद अग्रवाल है। यह फैक्ट्री एंटी बायोटिक व दर्द निवारक दवाओं को बनाती है। एनसीबी टीम ने गुरुवार को दवा फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां करीब चार घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में दवाओं को बरामद किया। इसके साथ ही इन दवाओं से संबंधित सारा रिकार्ड भी जब्त किया है। एसपी सिटी ने बताया कि एनसीबी द्वारा जब्त दवाओं और रिकार्ड की जांच की जाएगी। टीम छानबीन करके यह पता लगाएगी कि दवाओं के काले कारोबार में विनोद अग्रवाल की फैक्ट्री की कोई भूमिका है या नहीं। यदि उसकी भूमिका पाई जाती है तो एनसीबी उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी।
–एनसीबी ने गोपनीय रखी पूरी कार्रवाई
दिल्ली से आई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फैक्ट्री पर पूरी कार्रवाई गोपनीय रही। टीम ने छापा मारकर वहां का सारा रिकार्ड और दवाओं को जब्त करने के काफी देर बाद पुलिस को सूचना दी। फैक्ट्री से बरामद दवाओं के कार्टन को मेटाडोर में भरकर टीम अपने साथ ले गई। दवाओं का काला कारोबार करने वाले दवा माफिया एनसीबी के साथ एडीजी राजीव कृष्ण और आइजी रेंज नवीन अरोडा के रडार पर भी हैं। दोनों अधिकारी दवाओं के काले कारोबार से जुड़े लोगों की कुंडली तैयार कर रहे हैं। इससे कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।