वार्ड नम्बर ग्यारह से जन अधिकार पार्टी से अभिलाष चंद्र सोनकर जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने की भरी हुंकार
कौशाम्बी। गुरुवार को विधानसभा सिराथू के जिलाउपाध्यक्ष उधोश्याम जी के निज निवास ग्राम भैसहा पर मजरा रामपुर धमावा में नुक्कड़ चौपाल लगाकर सरकार के जन विरोधी नीतियों पर बरसते हुए इसे जनता के साथ धोखा बताया। नुक्कड़ चौपाल की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रभारी अनिल कुशवाहा ने केंद व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, श्रमिक मजदूर, किसान और बेरोजगार के ऊपर हो रहे अत्याचार जुल्म ज्यादती आए दिन प्रदेश में मर्डर, हत्या, लूटपाट, एवं सरकार के निजी करण जन विरोधी नीतियों से अवगत कराया। लोगों ने कहा कि यहां जनता की समस्याओं का धोका देने वाली सरकार कुछ दिनों की मेहमान रहेगी। ये सरकार दलितों, पिछड़ों मजलूम विरोधी सरकार हैं। प्रदेश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, हत्या, किसानों की खाद बीज को लेकर हो रही परेशानी को पार्टी के लोगों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की पार्टी के जिला महासचिव इंद्राज कुशवाहा ने नुक्कड़ चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता ने जिस विश्वास से भाजपा को सरकार बनाने का कार्य किया लेकिन अब सब लोगों की मंशा पर पानी फिर चुका है सरकार अपने वादे से मुकर गई है अधिकारी कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं । पार्टी की विचारधारा एवं जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी से प्रभावित होकर अभिलाष चंद्र सोनकर ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और उन्होंने कहा कि मैं जाप पार्टी के विचारों से प्रभावित होकर मैं वार्ड नं 11से जन अधिकार पार्टी से जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने का संकल्प लेता हूं। वार्ड नंबर ग्यारह से अभिलाष चंद्र सोनकर के समर्थन में मौजूद रहे जिला प्रभारी अनिल कुशवाहा जिला महासचिव इंद्राज कुशवाहा युवा जिला अध्यक्ष मिथिलेश मौर्य,जिला उपाध्यक्ष उधो श्याम कुशवाहा, घनश्याम कुशवाहा,सुरेन्द्र पटेल, बबलू कुशवाहा, शशिकांत सोनकर, रामकरन सोनकर, राजकुमार पाल, सहजादे खां,मुन्ना विश्वकर्मा, बिहारी लाल कुशवाहा,राधे श्याम, सक्रिय कार्यकर्ता बबलू कुशवाहा आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।