Logo

स्टेशन पर तीन सवारी वाहनों का चालान

बिना जांच ट्रेन यात्रियों को चोरी से गेट से बाहर लाते है ड्राइवर

खबर छपने पर आरपीएफ ने तीन ई रिक्शा  का किया चालान

प्रतापगढ़। बिना कोविड जांच ट्रेन यात्रियों को पार्सल और दिव्यांग गेट से चोरी से बाहर लाने सवारी वाहनों के खिलाफ रेल सुरक्षा बल द्वारा चलाये गये चेकिंग अभियान में तीन वाहनों ईरिक्शा के खिलाफ रेलवे एक्ट में चालान किया गया है। इस कार्यवाही से हड़कंप मचा है। स्टेशन परिसर में सन्नाटा है। बता दें कि ट्रेन द्वारा गैर प्रान्तों से आने वाले यात्रियों का मेन गेट पर स्वास्थ्य टीम द्वारा कोविड की जांच की जा रही है। इससे बचकर यात्री बाहर जाने के लिए चोर रास्ते को तलाशता है। रेल कर्मचारियों का आरोप है कि बाहर खड़े सवारी वाहनों के ड्राइवर यात्रियों की इस काम में मदद करते हैं। वे बेरोकटोक स्टेशन के अंदर घुस जाते हैं और यात्रियों को दिव्यांग और पार्सल गेट से बाहर निकालते हैं। हालांकि इसी वजह से दिव्यांग गेट बंद रहता है। लेकिन यात्री कतिपय वाहन चालकों की सह पाकर बेधड़क बाहर आ जाते हैं।  इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। उच्चाधिकारियों ने खबर को गंभीरता से लिया। कार्यवाई के।निर्देश दिये गये। जिस पर अमल करते हुये आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त जांच अभियान चलाया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.