Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

स्टेशन पर तीन सवारी वाहनों का चालान

बिना जांच ट्रेन यात्रियों को चोरी से गेट से बाहर लाते है ड्राइवर

खबर छपने पर आरपीएफ ने तीन ई रिक्शा  का किया चालान

प्रतापगढ़। बिना कोविड जांच ट्रेन यात्रियों को पार्सल और दिव्यांग गेट से चोरी से बाहर लाने सवारी वाहनों के खिलाफ रेल सुरक्षा बल द्वारा चलाये गये चेकिंग अभियान में तीन वाहनों ईरिक्शा के खिलाफ रेलवे एक्ट में चालान किया गया है। इस कार्यवाही से हड़कंप मचा है। स्टेशन परिसर में सन्नाटा है। बता दें कि ट्रेन द्वारा गैर प्रान्तों से आने वाले यात्रियों का मेन गेट पर स्वास्थ्य टीम द्वारा कोविड की जांच की जा रही है। इससे बचकर यात्री बाहर जाने के लिए चोर रास्ते को तलाशता है। रेल कर्मचारियों का आरोप है कि बाहर खड़े सवारी वाहनों के ड्राइवर यात्रियों की इस काम में मदद करते हैं। वे बेरोकटोक स्टेशन के अंदर घुस जाते हैं और यात्रियों को दिव्यांग और पार्सल गेट से बाहर निकालते हैं। हालांकि इसी वजह से दिव्यांग गेट बंद रहता है। लेकिन यात्री कतिपय वाहन चालकों की सह पाकर बेधड़क बाहर आ जाते हैं।  इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। उच्चाधिकारियों ने खबर को गंभीरता से लिया। कार्यवाई के।निर्देश दिये गये। जिस पर अमल करते हुये आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त जांच अभियान चलाया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.