Logo

शूटिंग स्थल पर आग का गोला बनी क्रेन, भागे कलाकार

क्रेन से कूदकर ड्राइवर ने बचाई जान,जख्मी  बंद पड़ी एटीएल फैक्ट्री में चल रही है शिया मूवी की शूटिंग

11 हजार लाइन की चपेट में आये क्रेन में लगी भीषण आग  दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू, फोर्स मौके पर

धमाके और धुंए के गुबार को देख राहगीरो ने समझा शूटिंग चालू है I

प्रतापगढ़। शिया मूवी की शूटिंग में इस्तेमाल किया जा रहा क्रेन 11 हजार की बिजली के तार की चपेट में आ गया। जिससे उसमें भीषण आग लग गई। हादसे में उसका चालक जख्मी हो गया। अस्पताल में भर्ती है। घटना के बाद मूवी के कलाकार भाग खड़े हुये। बम की माफिक टायर  फटने की आवाज, काले धुंए का गुबार देख राहगीरों ने समझा शूटिंग हो रही है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। वरना जंगल तबाह हो जाता। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी घटना की जांच कर रहे हैं। कोतवाली इलाके में वर्षों से बंद एटीएल फैक्ट्री में इन दिनों शिया फिल्म की शूटिंग चल रही है। बताया जाता है कि गुरुवार की रात में शूटिंग के दौरान लाइट के लिहाज से क्रेन का इस्तेमाल किया गया। शुक्रवार को भी शूटिंग होनी थी। इसलिए क्रेन को ड्राइवर मोहित के साथ शूटिंग स्थल पर ही रोक दिया गया। बताया जाता है कि शुक्रवार को सुबह क्रेन चलाते समय उसका ऊपरी हिस्सा, क्रेन के ऊपर से गई 11 हजार की विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। जिससे क्रेन में आग लग गई। चूंकि क्रेन में भी बिजली का तार लपेटा हुआ था। इससे पलक झपकते ही क्रेन आग का गोला बन गई। टायर फटने पर ऐसी आवाज आ रही थी मानो बम फूट रहा हो। ड्राइवर मोहित ने क्रेन से कूदकर जान बचाई। कूदने की वजह से वह जख्मी हो गया।मजे की बात है कि सड़क के राहगीर यह समझ रहे थे कि यह सब शूटिंग के दौरान हो रहा है। बाद में पता चला कि यह तो सचमुच की आग है। जो विकराल हो गई है। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में पुलिस और दमकल वालो को फोन किया। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग बुझाई। स्थानीय पुलिस के साथ बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये थे। एसडीओ पावर का कहना है कि भुपियामऊ उपकेन्द्र के निकट एटीएल फैक्टरी से होकर 11 हजार लाइन गई है। क्रेन उसी की चपेट में आया होगा। जिससे घटना हुई। रात में क्रेन खड़ा करते समय ड्राइवर और कलाकारों में से किसी का ध्यान ऊपर से गई लाइन की तरफ नहीं गया होगा। यही वजह रही होगी कि सुबह क्रेन उठाते समय वह लाइन की चपेट में आ गया। घटना के बाद मूवी के कलाकार भाग गये हैं। बंद फैक्ट्री में शूटिंग को लेकर भी तरह तरह की चर्चा हो रही है।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.