Logo

हर्बल रंग से होली का त्योहार मनाने का लिया संकल्प

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। साकेत गल्र्स पी.जी. कालेज, के प्रेक्षागृह में संकल्प लिया गया कि इस बार की होली को प्रदूषण रहित एवं पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए होली का त्योहार मनायेंगे। कैमिकल रंगो के स्थान पर हर्बल रंग का प्रयोग करेंगे। छात्राओ को हर्बल रंग तैयार करने और उसके विधि से भी अवगत कराया गया। साथ ही कैमिकल रंगो के प्रयोग से होने वाले कुप्रभावों से भी परिचित कराया गया। इस अवसर पर प्रान्तीय संयोजक, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि काशी प्रान्त के कृष्ण मोहन ने संकल्प दिलाया कि ईकोब्रिक्स बनायेंगे, पर्यावरण बचाएंगे, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत बनायेंगे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की छात्राओ द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना, साई वंदना एवं स्वागत गीत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजन के तीनो इकाईयो के कार्यक्रमाधिकारी डा. अनीता पाण्डेय, अनन्त प्रकाश शुक्ला एवं डा. प्रतिभा मिश्रा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.