Logo

हंडौर प्रधान को स्टेट स्तर स्वच्छता अवार्ड।

57000 पंचायतो में बनाया 9 वां स्थान प्रतापगढ़ का नाम हुआ रोशन
लखनऊ । पंचायती राज निदेशालय में पुरस्कार प्रदान करने के लिए आयोजित उत्सव में  IAS राजकुमार जी “निदेशक स्वच्छ भारत” मिशन ने प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया। स्वच्छता में बेहतर कार्य के लिए  प्रदेश की 57000 ग्राम पंचायतो में 9वां स्थान बनाया प्रतापगढ़ की ग्राम पंचायत हंडौर ने, स्वच्छ भारत मिशन  फेस 2 अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में जनपद स्तर से प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए प्रदेश स्तर की टीम के परीक्षण  उपरांत पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। ग्राम प्रधान नितेश के साथ-साथ डीपी सी अतुल मिश्रा,  अरविंद यादव पंचायत सचिव को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य रूप से गीला कचरा सूखा कचरा प्रबंधन केंद्र, वर्मी कंपोस्ट बनाकर उसकी बिक्री से आय,  तालाबों में जल पहुंचने के पहले स्वच्छ होकर पहुंचे, प्रत्येक हैंड पंपों पर सोख्ता  निर्माण भूगर्भ भरण, किचन गार्डन प्रबंधन, आदि के बेहतर प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार भारत सरकार की स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 योजना अंतर्गत दिया गया,  ग्राम प्रधान नितेश सिंह ने  पुरस्कार का श्रेय मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन टीम प्रतापगढ़ को दिया। डीपीआरओ आलोक सिन्हा के नेतृत्व में उत्सव में शामिल हुए नितेश सिंह अरविंद कुमार यादव श्री अतुल मिश्रा , प्रभाकर सिंह मास्टर ट्रेनर एन आई आर डी पंचायती राज,
Leave A Reply

Your email address will not be published.