Logo

नाराज पति ने ईंट से सिर कुचलकर पत्नी को किया मरणासन्न

कुंडा-प्रतापगढ़। अग्नि को साक्षी मानकर साथ फेरे लेने वाला पति अपनी ही पत्नी जो पांच बच्चों की मां है। उसको घर के अंदर ईंट से सिर और चेहरे पर मार-मारकर मरणासन्न कर दिया। गंभीर हालत में घायल महिला का चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के गोतनी गांव निवासी संदीप सोनकर 40 वर्ष पुत्र बनवारी लाल सोनकर की शादी मिरिया गांव निवासी बाबूलाल सोनकर की बेटी आराधना से कई वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों के वैवाहिक जीवन में तीन बेटी और दो बेटे हुए हैं। इधर दोनों के बीच किसी बात को लेकर आए दिन वाद विवाद व झगड़ा होता रहता है। जिससे नाराज होकर पत्नी आराधना अपने मायके मीरिया चली गई। वहां से लौट के बाद जब अपने घर वापस आई तो नाराज पति संदीप सोनकर ने गुस्से में उसकी हत्या करने के उद्देश्य से पहले तो उसे खूब मारा पीटा जब वह बेहोश हो गई तो ईंट से उसके चेहरे व सिर पर इतना वार किया कि वह पूरी तरह से लहुलुहान होकर मरणासन्न हो गई। बेटी खुशबू 15 वर्ष राधिका 12 वर्ष आराध्या 2 वर्ष व दो बेटों के रोने चिल्लाने से पास पड़ोस के लोग जब आवाज सुनकर उसके पास पहुंचे तब तक संदीप घर से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे मायके के लोग उसकी गंभीर हालत देखकर तत्काल पुलिस को सूचना देकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मरणासन्न अवस्था में स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। जानकारी पर घायल महिला का भाई मनजीत सोनकर ने टेलिफोनिक वार्ता में बताया कि आराधना के चेहरे व सिर पर 17 जगह टांके लगाए गए हैं। अभी भी वह बेहोशी की हालत में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। इंसान से हैवान बना पति घर छोड़कर फरार हो गया है, पुलिस तलाश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.