Logo

भैंस चराने गए वृद्ध की गहरे तालाब में डूबने से मौत

दूसरे दिन मिला शव,  परिजनों में  मचा कोहराम
कुंडा प्रतापगढ़। भैंस चराने गए वृद्ध की रविवार कों तलाब में डूबने से मौत हो गई। वृद्ध की लाठी और चप्पल तालाब में उतराया देख परिजन समेत ग्रामीणों ने पुलिस कों सूचना दिया। जिस पर फायर ब्रिगेड की मदद से पुलिस ने तालाब मे शव की तलाश किया लेकिन अंधेरा होने से शव  को नहीं ढूंढ पाए।  महेशगंज थाना क्षेत्र के बदली का पुरवा मजरे बदगवां निवासी अयोध्या प्रसाद यादव पुत्र राम गरीब उम्र 75 वर्ष रविवार को गांव के बगल मे भैंस चराने गए थे, लेकिन शाम को वापस लौट कर  घर नहीं आए तो स्वजनों ने उनकी खोजबीन चालू किया। गांव के बगल तालाब में  लाठी और चप्पल उतराया देख पुलिस कों सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ शव की तलाश किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण कामयाबी नहीं मिल सकी। सोमवार की सुबह वृद्ध का शव तालाब में उतराया देख परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के तीन बेटे राम पाल यादव, लवलेश यादव घर पर रह क़र पिता के साथ खेती-बाड़ी का कार्य करते हैं। जबकि एक बेटा लाल बहादुर उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवारत है। पीएम से वापस आने के बाद शव का अंतिम संस्कार श्रृंग्वेरपुर घाट पर क़र दिया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.