Logo

पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका के बालिग होने व सहमति पर मंदिर में कराई शादी

संडवा चंद्रिका,प्रतापगढ़। अंतू थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी बृजेश वर्मा पुत्र उमाशंकर वर्मा दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। इस दौरान पड़ोस में रहने वाली युवती सिमरन शर्मा पुत्री रंजीत शर्मा निवासी चमेडा थाना एकंगासराय जनपद नालन्दा बिहार वर्तमान पता नीती बिहार केडरी सुलेमान नगर उत्तर पश्चिम दिल्ली में मुलाकात हो गयी।इस दौरान प्रेमी का प्रेमिका से सम्पर्क हो गया।वहीं पर दोनो का प्रेम प्रसंग चलने लगा। लगभग 15 दिन पूर्व प्रेमी प्रेमिका को दिल्ली में ही छोड़कर प्रतापगढ़ अपने घर चला आया।तो प्रेमिका भी उसके घर पहुंच गयी।प्रेमी ने शादी से मना कर दिया तो युवती रविवार को अंतू थाने पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी।पुलिस प्रेमी को पकड़कर थाने ले आयी। प्रेमी प्रेमिका दोनो के बालिग होने की स्थिति में शादी करने की सहमति व्यक्त किया। जिसके चलते दोनो का पुलिस ने चन्द्रिका मंदिर में वर पक्ष से आये परिजन व ग्राम प्रधान राम अवध व उपस्थित सगे संबंधियों तथा अंतू थाने के एसआई रमेश कुमार राय,एसआई रणजीत सिंह व महिला पुलिस कर्मी तथा क्षेत्रीय लोगों की मौजूदगी में विवाह कार्यक्रम को शकुशल सम्पन्न कराया।अंतू थाना के एस आई रमेश कुमार राय ने बताया प्रेमी प्रेमिका के बालिग होने व शादी के लिए सहमति व्यक्त करने पर मंदिर में दोनो ने शादी की है।युवती के पिता ने भी फोन पर शादी की सहमति दी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.