Logo

युवाओं को खेलकूद ग्राउंड के अभाव से हों रही परेशानी

कुंडा प्रतापगढ़। बाबागंज ब्लॉक इलाके में युवाओं के खेलकूद ग्राउंड न होने के कारण नवयुवक की प्रतिभा विकसित नहीं हो रही है किसी भीप्रतापगढ़ सय गांव में युवाओं को दौड़ लगाने के लिए बड़ा ग्राउंड नहीं है । जबकि दर्जनों ग्राम सभाओं में कई बीघे सरकारी जमीन खाली पड़ी हुई है , बाबागंज क्षेत्र में लगभग 3 बीघे की जमीन पर प्लेग्राउंड बनाकर रनिंग स्पोर्ट बनना आवश्यक है। जिससे कि नवयुवक सुबह उठकर रनिंग,कसरत कर सकते हैं नव युवकों के साथ उम्रदराज लोगों के लिए भी व्यायाम संजीवनी की तरह काम करेगा , शहरों की बीमारियां अब गांव में पैर पसार रही है शहरों में बड़े-बड़े पार्क प्लेग्राउंड में उम्रदराज लोग सुबह शाम कसरत व्यायाम तो कर लेते हैं लेकिन गांव में ग्राउंड के अभाव में व्यायाम नहीं हो पाता।  नवयुवकों की प्रतिभा भी नहीं निखर पातीं हैं। क्षेत्र में प्लेग्राउंड होने से जहां पर बीमारियों में कमी आएगी वहीं पर नवयुवकों को खेलकूद मेरो रोचकता से मनोबल वृद्धि होगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.