Logo

बाजारो पर चढ़ा होली का रंग शहर से गांव तक की दुकाने रंग और आधुनिक पिचकारियों से सजी

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। मेलमिलाप और रंगो की बरसात वाली होली अब ज्यादा दूर नहीं रही। शहर से लेकर गांव तक कोरोना संकट को चुनौती देते हुए होली का गाढ़ा रंग चढ़ चुका है। संगीत प्रेमियों को होली गीत सुनते हुए भी देखा जा सकता है। एक से एक बेरायटी वाली पिचकारियों व रंग से दुकाने पट गई है। हालांकि इन चीजो के खरीददार दुकानदारो को अभी कम मिल रहे है। उनका अनुमान है कि होली के एक दो दिन पहले खरीददारी के लिए ग्राहको की भीड़ जुटेगी। होली का पर्व अब आने में सप्ताह भर रह गया है। घरो में महिलाएं पापड़ चिप्स आदि बना चुकी है। अब गुझिया बनाने की तैयारी हो रही है। उधर होली पर्व को लेकर बाजार भी सज गया है। बाजारो में दुकानो पर लाल, गुलाबी, नीला, हरा, बैगनी आदि रंग बिकने को तैयार है। इसके अलावा तरह तरह की पिचकारियां बिक रही है। दुकानो पर रंगो वाला बम, कलर स्प्रे भी बिक रहा है। होली पर उद्यमियो ने हर उम्र के लोगो का ख्याल रखा है। बच्चो के लिए कार्टून पिचकारी भी आयी है। यह पिचकारी खासकर छोटे बच्चो को ध्यान मे रखते हुए बनायी गई है। छह फैरा पिचकारी में छह तरह के रंगो वाली गोलियां लगेगी। ट्रिगर दबाते ही पिचकारी से पट्ट की हल्की आवाज होगी। आवाज होते ही निशाने पर आए व्यक्ति पर रंग पड़ जाएगा। इसमें खासियत यह है कि इससे करीब सौ मीटर की दूरी से रंग डाला जा सकता है। होली पर कलर के रिएक्शन से बाल खराब होने या सिर में दर्द की समस्या अक्सर हो जाती है। यह देखते हुए बाजारो में मलिंगा हेयर सेफ नामक टोपी बिक रही है। प्लास्टिक की इस टोपी पर हल्के आर्टीफिसियल बाल लगे है। इस टोपी को आराम से कान में बांधकर पहना जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.