Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

अधिवक्ताओ ने व्यक्त किया शोक

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता पं. दूधनाथ पांडेय के निधन पर अधिवक्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए न्यायिक कार्य नहीं किया। ज्ञात हो कि दूधनाथ पाण्डेय एडो. निवासी ग्राम बराछा, रंजीतपुर चिलबिला पिछले कई दिनो से बीमार चल रहे थे बीती रात उनका निधन हो गया। लोकतंत्र रक्षक सेनानी विजय पाल सिंह एडो. की पत्नी का भी लम्बी बीमारी के कारण बीती रात निधन हो गया। अधिवक्ताओ ने आज गहरा शोक व्यक्त किया। जूनियर बार एसो. पुरा., जिला बार एसोसिएशन, वकील परिषद, एडवोकेट एसोसिएशन, अधिवक्ता शक्तिपीठ के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया और इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई और शोक संतप्त परिवार को इस महान कष्ट को सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की गई। शोक व्यक्त करने वालो में प्रमुख रूप से अध्यक्ष जिला बार एसो. महीप नारायण सिंह महामंत्री तालुकदार सिंह, अध्यक्ष जूबाए अयोध्या प्रसाद मिश्र, महामंत्री जय प्रकाश मिश्र, अध्यक्ष वकील परिषद श्री निवास उपाध्याय, महामंत्री अवधेश ओझा सहित विश्वनाथ त्रिपाठी, नरेन्द्र बहादुर सिंह आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.