Logo

वसीम रिजवी की गिरफ्तारी के लिये उलेमाओं ने भेजा ज्ञापन मदरसा गुलशने मदीना में हुई उलेमाओं की बैठक

प्रतापगढ़। कुरआन पाक की 26 आयतों को हटाने जैसा घटिया बयान देने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध में मदरसा दारुल उलूम गुलशने मदीना, पल्टन बाजार में उलेमाओं की बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की पुरजोर मांग की। मदरसा दारुल उलूम गुलशने मदीना के प्रधानाचार्य मुख्तार अहमद हबीबी ने कहा कि मुसलमानों की पाकीजा किताब कुरआन पाक जिसे अल्लाह पाक का कलाम माना जाता है, इस पर आपत्ति करते हुए वसीम रिजवी ने 26 आयतें को हटाने की बात कही है, जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि कुरआन पाक में 26 आयतें तो दूर, इसमें एक जीरो भी नहीं हटा सकते। यह हमारी पाकीजा किताब है। उन्होंने कहा कि सरकार ने समय रहते अगर कदम नहीं उठाया तो मुस्लिम समाज सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा। मदरसा दारुल उलूम कादिरिया, जलेसरगंज के प्रधानाचार्य गुलाम मुरसलीन रजवी ने कहा कि वसीम रिजवी की यह हरकत बहुत ही ज्यादा शर्मनाक है। वह शैतान बन चुका है, उसकी गिरफ्तारी होना जरुरी है। शिक्षक रेहान अहमद ने कहा कि वसीम रिजवी के बयान के बाद से मुस्लिम समुदाय में भारी नाराजगी पाई जा रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वसीम रिजवी की तत्काल गिरफ्तारी कर सजा दी जाए। बैठक के अंत में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भेजा गया। बैठक में गुलशने मदीना के नाजिमेआला मौलाना मेराज अहमद, मुफ्ती सलीम, शिक्षक फिरोज अहमद, रिजवान अहमद, कदीम अहमद, हुशनुमा अफरोज, मौलाना अख्तर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.