Logo

बाइस्कोप की सब्जी, फटा ज्वालामुखी मॉडल रहे उत्कृष्ट सदर ब्लाक के प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह में टीएलएम और मॉडलों को सराहा गया मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

प्रतापगढ़। बीआरसी सुखपालनगर सदर पर आयोजित ब्लाक स्तरीय ज्ञानोत्सव समारोह की मॉडल और टीएलएम प्रदर्शनी में संविलियन विद्यालय सुखपालनगर और पीएस पूरे रायजू स्कूल उत्कृष्ट रहे। सुखपालनगर के बच्चों द्वारा बने ज्वालामुखी फटने के मॉडल और रायजू के बाइस्कोप टीएलएम की अवलोकन कर रहे मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता और अन्य अतिथियों ने जमकर तारीफ की। प्रदर्शनी में शामिल जैतीपुर कठार, प्रतापगढ़ सिटी सेकेंड, सरोज बस्ती और जहनईपुर स्कूल के मॉडल और टीएलएम को भी सराहा गया। इस मौके पर हुनरबाज बच्चों और उनके टीचरों को सम्मानित करने का काम अतिथियों ने किया। हुनर बोलता है। सदर ज्ञानोत्सव समारोह में यह देखने को मिला। प्रदर्शनी में हिस्सा लेने पहुंचे स्कूल के बच्चों और उनको तैयार करने वाले गुरुजनों की मेहनत ने यह कर दिखाया है। प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे सांसद प्रतिनिधि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश गुप्ता ने बच्चों और टीचरों के हुनर और उनकी मेहनत को सराहा। पूरेरायजू स्कूल द्वारा लगाये गये टीएलएम स्टाल पर रखा बाइस्कोप देखकर दिनेश गुप्ता रुक गये। उन्होंने कहा कि बचपन की याद दिला दी। जब उसको चलाया तो उसमें से सब्जियों के चित्र और उनके नाम फोटो की शक्ल में दिखाई दिये। उन्होंने तारीफ की। सुखपालनगर स्कूल के पर्यावरण पर बने ज्वालामुखी मॉडल ने तो लोगों के कदम ही रोक लिये। इस बारे में बच्चों ने सांसद प्रतिनिधि को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से कई सवाल पूछे। बच्चों की पीठ थपथपाई और टीचरों की हौंसलाअफजाई की। तत्पश्चात समारोह को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि मेहनती शिक्षकों की कमी नहीं है। वहीं बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्हें तराशने का काम शिक्षक कर रहे। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी रामशंकर और उनकी टीम की सराहना की। संचालन शिक्षक योगेश प्रताप सिंह ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी राम शंकर ने आये हुये अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी आकांक्षा सिंह,सीडीपीओ माधुरी सरोज, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता बतौर अतिथि रहे।इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।सुखपालनगर स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की। इस मौके पर शिक्षक संघ सदर के अध्यक्ष  प्रभाकर प्रताप सिंह, मंत्री राजीव गुप्ता, शिक्षक संकुल,एआरपी, पानी संस्थान प्रतिनिधि, प्रधानाध्यापक, इंचार्ज समेत काफी संख्या में टीचर्स मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.