Logo

सिद्धार्थ के दम पर यूपीसीए सेमीफाइनल में, ऋतिक का प्रयास व्यर्थ

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने 13 वीं आबिश एवं शाकिब रिजवी स्मारक ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे क्वाटर फाइनल मैच में गाज़ियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन को एक तरफा मुकाबले में 129 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जहाँ उसका मुकाबला शुक्रवार को क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ से होगा। इस जीत में सिद्धार्थ यादव की धमाकेदार पारी ( 77 रन, 66 गेंद, दो चौके और छह छक्के ) के दम पर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुँचाया। गाज़ियाबाद टीम के ऋतिक वत्स की अचूक ( 8 – 0 – 37 – 5 ) की लेकिन अपनी टीम को जीत न दिला सके। गुरुवार को रिजवी करारी स्थित रिजवी कॉलेज मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपीसीए ने 40 ओवर में सात विकेट पर 250 रन ( सिद्धार्थ यादव 77, अंश यादव 51, राहुल राज पाल 46, यशोवर्धन सिंह 26 नाबाद, आदित्य शर्मा 22 रन, ऋतिक वत्स 5/37, अभय चौधरी 1/20 ) पर बनाए। जवाब में गाज़ियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की पूरी टीम 33.4 ओवर में 129 रन ( विक्रांत 47, हर्ष पांडेय 19, प्रतीक रमन 16, अलिप्त गुप्ता 15 नाबाद, विनीत दुबे 14 रन, स्वस्तिक छिकारा 3/08, कार्तिक सिद्धू 1/19, विजय कुमार 1/27, अंकित चौधरी 1/29, शिवम शर्मा 1/31 ) पर बिखर गई। मैच के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर रियासत अली ने सिद्धार्थ यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में तरुण कपूर व आसिफ रजा ने अंपायरिंग और अनूप कुमार शर्मा व प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.