Logo

भाजपा का आमरण अनशन आज से

सपा के बोर्ड का विरोध कर रहे हैं भाजपाई
लोकमित्र ब्यूरो
मेजा (प्रयागराज)।
प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत स्थानीय सांसद रीता बहुगुणा जोशी एवं पूर्व विधायक श्रीमती नीलम करवरिया के प्रयास से रामनगर के चिरैया मोड़ से परानी पर तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण कराया गया है। इस सड़क मार्ग पर सपा विधायक द्वारा समाजवादी पार्टी का बैनर लगाकर सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को आहत करने का काम किया है। भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुधाकर शुक्ल ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि सपा विधायक ने भावनाओं को आहत करने के लिए एक सुनियोजित फंडा अपनाया है।बोर्ड में डॉ अम्बेडकर का नाम जोड़ा गया है। विधायक के रवैये पर विरोध जताते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता बोर्ड हटने तक आमरण अनशन करेंगे। अनशन की अगुवाई करने वाले पूर्व मंडल अध्यक्ष मेजा सुधाकर शुक्ला ने कहा कि जब तक इस बैनर को हटाया नहीं जाता तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।उन्होंने क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों से गुरुवार शाम 4 बजे चिरैया मोड़ पर पहुंचने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.