Logo

मजदूरों की कार्यशाला में समस्याओं पर चर्चा

प्रयागराज । दंतों पंत ठेंगड़ी श्रमिक शिक्षा संस्थान भारत सरकार एवं कांसट्रक्स, फारेस्ट,ब्रिक किलन एंड वुड वर्किंग यूनियन द्वारा नेदुला बाजार के केवलापुर ग्राम सभा में स्थित कांसट्रक्सन, फारेस्ट, ब्रिक किलन एन्ड वुड वर्कर यूनियन के कार्यालय पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित मुख्य अतिथि हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बोर्ड मेंबर रहे भोलानाथ तिवारी ने मजदूरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रम विभाग पूरी तरीके से भष्टाचार में डूबा हुआ है। मजदूरों के कल्याण के लिए श्रम विभाग को अलग कर किसी अन्य विभाग में समायोजित कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सभी मजदूर साथियों को यूनियन के साथ कदम से कदम मिला कर चलने से ही विभागीय अधिकारियों में डर उत्पन्न होगा और वे मजदूरों का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करेंगे और दलालों का कार्य करने से डरेंगे। इसी क्रम में महेंद्र यादव ने कहा कि श्रम विभाग में जो भी अधिकारी मजदूरों के बजाय दलालों का कार्य करेंगे उन्हें यहाँ ज्यादा दिन तक नहीं रहने दिया जायेगा। उन्होंने मजदूरों का आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी मजदूर किसी भी अधिकारी को पैसा न दे। यदि कोई अधिकारी पैसा मांगता है तो यूनियन के माध्यम से ऐसे अधिकारियों को उनके कार्यशैली को सार्वजनिक करें। इसी क्रम में प्रांतीय संगठन मंत्री रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि जिन गरीब मजदूरों का जिनका गोल्डेन कार्ड बना है उनके इलाज में लापरवाही बरतने वाले डाक्टर के ऊपर सीधे fir दर्ज कर उनका लाइसेंस हमेशा के लिए कैंसिल कर देना चाहिए।रमेश श्रीवास्तव ने आगे कहा कि जो भी गलतियां विभाग या जनसेवा केंद्र द्वारा की गई हैं उस गलती को सुधारने के लिए साफ्टवेयर में एडिट का ऑप्शन देना चाहिए जिससे कोई भी गरीब मजदूर श्रम विभाग द्वारा योजना का लाभ उठा सके। श्रमिक शिक्षाअधिकारी सर्वेश पाण्डेय ने कहा कि आज जो भी बात श्रमिक के हित के लिए की गई है उसे ज्ञापन के द्वारा बोर्ड को उपलब्ध कराया जाय जिससे उस पर बोर्ड मेंबर द्वारा एक मीटिंग के दौरान रखकर उसपर चर्चा करके नियम और क़ानून बनाया जा सके। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में रंजू देवी ने कहा कि विभाग में जो वर्षो से पेंडिंग फाइले पड़ी हैं उनको तत्काल निस्तारण किया जाय। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में महेंद्र कुमार यादव, रमेश श्रीवास्तव सहित मातृशक्ति को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर संतोष श्रीवास्तव,रमेश कुमार विन्द,ऊषा देवी सरोज, अलका श्रीवास्तव, चांदनी,निरुपमा, गोविन्द राज, सूर्य प्रकाश प्रजापति, राजेश कुमार विन्द उर्फ बबई,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम जी श्रीवास्तव और संचालन सर्वेश ने किया। अंत में अध्यक्ष ने उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में आये हुए सभी श्रमिकों को धन्यवाद देते हुए आंशिक जलपान कराते हुए भोजन भी करवाया। श्रमिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी उपस्थित मजदूरों का जिनका आधार कार्ड बैंक पासबुक से लिंक है सरकार द्वारा प्रमाण पत्र के साथ उनके खाते में दो सौ पचास रूपये भेज दिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.