Logo

पुरुषों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी.। उन्होंने महिलाओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में वे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और महिलाओं को अधिकार दिलाने में भागीदारी निभाएं।

प्रतापगढ़। इस महिला अधिकार सम्मलेन में महिला कल्याण अधिकारी जया यादव ने महिलाओं को 1090, 1098, 1076, 112 व 181 सहित विभिन्न हेल्पलाइन के बारे में बताते हुए महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी.। इस अवसर पर तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महिला दिवस का इतिहास व कार्यक्रम के उद्देष्यों पर प्रकाश डाला।  श्री अंसारी ने कहा महिलाओं को अधिकार देने के लिए पुरुषों को आगे आना चाहिए. श्री अंसारी ने जोर देकर कहा कि महिलाएं को आगे बढ़ने के लिए पुरुषों को अवसर देना होगा.। इस अवसर पर सम्मलेन की अध्यक्षता कर रही श्रीमती देवी ने कहा कि  अधिकार लेने के लिए हम सबको आगे आना होगा, इसके लिए चाहे संगठन बनाकर संघर्ष ही करना पड़े तो भी पीछे नहीं हटना है. उन्होंने कहा कि खेती का 75ः काम महिलाये ही करती हैं फिर भी हमारा पुरुष प्रधान समाज उन्हें किसान का दर्जा नहीं देता है. जबकि महिलायें ही असली किसान है. इस यूरोपियन यूनियन व चाइल्ड फंड के सहयोग से आयोजित इस महिला अधिकार सम्मेलन में बाल संरक्षण अधिकारी अभय शुक्ल, चाइल्डलाइन समन्वयक कृष्ण कान्त राय, वन स्टाप सेंटर की प्रभारी नीरजा कुमारी, सहित आसरा फाउंडेशन की सोनिया गुप्ता, जेंडर चैम्पियन रानी मिश्रा, सुल्ताना सिद्दीकी, कंचन देवी व सीता देवी आदि ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का सञ्चालन मैसवा मैन हकीम अंसारी ने किया जिसके अंत में आसमां बेगम, सुल्ताना सिद्दीकी, राजेश्वरी देवी, बीनम विश्वकर्मा और हुस्नारा बनो को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कन्या भ्रूण हत्या व् बाल विवाह पर डाक्यूमेंटरी फिल्म भी दिखाई गयी. अंत में महिलाओं ने बाल विवाह व महिला हिंसा के खिलाफ एक रैली भी निकली।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.