Logo

तरुण चेतना द्वारा महिला अधिकार सम्मलेन का शानदार आयोजन महिलायें अपने को अबला नहीं सबला समझें रन बहादुर वर्मा महिलाये अपने अधिकारों के लिए आगे आयें कल्पना गौतम बेटियाँ निडर होकर पढ़ें और आगे बढ़ें प्रीती कटियार

प्रतापगढ़। महिलायें अपने को अबला न समझें उन्हें सबला बनकर अपने अधिकार लेने होंगें इसके लिए समाज व् परिवार को भी जागरूक होना होगा। उक्त विचार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवारा के समापन अवसर पर तरुण चेतना द्वारा अफीम कोठी सभागार में आयोजित महिला अधिकार सम्मेलन में जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा ने व्यक्त किया । श्री वर्मा ने कहा कि आपसी समन्वय से ही परिवार का विकास होता है, इसके लिए पुरुषों को भी पहल करनी चाहिए. प्रोबेशन अधिकारी ने जोर देकर कहा कि कुछ सामाजिक कुरीतियाँ जेंडर भेदभाव को बढ़ावा देती हैं, जिससे परिवार के विघटन का खतरा बना रहता है, इसके लिए परिवार में मिल बैठ कर समझ बनाने की आवश्यकता है तभी समाज आगे बढेगा।   इस अवसर पर महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक कल्पना गौतम ने कहा कि आज कल महिलाएं घर में घरेलू हिंसा, यौन उत्पीडन या अन्य प्रकार की हिंसा होने पर चुप बैठ जाती हैं जबकि अब उन्हें चुप नहीं बैठना है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मिशन-शक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. महिला थाना प्रभारी ने बताया कि महिलाओं की मदद के लिए सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है जहाँ महिलाएं जाकर अपनी समस्याए बेहिचक दर्ज करा सकती हैं। इसी क्रम में विशेष जांच प्रकोष्ठ प्रभारी प्रीती कटियार ने कहा कि बेटियाँ निडर होकर पढ़ें इसके लिए पुलिस विभाग के द्वारा एन्टी रोमियो का गठन किया गया है. स्कूल या कोचिंग आने जाने में किसी असामाजिक तत्व या शोहदों द्वारा किसी बेटी को परेशान किया जाता है तो तुरंत इनकी मदद लें. सुश्री प्रीति ने कहा कि बहुत से पति अपनी पत्नियों को घर की चहारदीवारी में कैद रखना चाहते है इसके लिए

Leave A Reply

Your email address will not be published.