Logo

धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी का त्यौहार मनमोहक कार्यक्रमों ने दर्शकों को किया मन्त्रमुग्ध

सुलतानपुर। जनपद के भदैया ब्लाक में स्थित मां सरस्वती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज मे गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में भारी संख्या में विद्यार्थियों ने गगनभेदी नारों के माध्यम से देश के लिए न्योछावर हुऐ अमर शहीदों को याद किया। विद्यालय के छात्र एवम छात्राओ द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसको विद्यालय के प्रबंधक डॉ अशोक मिश्र व अध्यक्ष श्री विजय कुमार मिश्र द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी यात्रा बनवा , भूल्लू का पुरावा, मिश्रपुर,हरिनाथपुर, पुरैना, जुडारा , महानंदपुर, देवकली, सरैया, हरीपुर होते हुए विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर सम्पन्न हुई। तेरी मिट्टी में मिल जांवा गीत पर छोटे छोटे बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रबन्धक अशोक मिश्र ने पुरस्कृत किया और उनका आत्मविश्वास बढ़ावा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अभिभावकों और बच्चों को मिष्ठान्न वितरण किया गया। अंत मे प्रधानाचार्य रमेश मिश्र ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में गिरजेश , अमित, देवेश,सुरेश श्रीवास्तव, विनय भास्कर, दीपक, मनीष, रंजना, स्वाती,सावित्री, जितेंद्र, दुर्गेश सहित विद्यालय परिवार के कृष्ण कुमार, प्रिंस, रिंकू प्रधान, अगस्त उपाध्याय,प्रदीप, अंकित, शंकर दयाल सहित सैकड़ो अभिभावकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.