Logo

बीसी सखियों के माध्यम से वित्तीय समावेशन को मिलता है बढ़ावा :संजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, बाॅब

प्रतापगढ़। बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ परिसर में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए बीसी सखियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से आए हुए क्षेत्रीय प्रमुख संजय कुमार ने कहा कि आज वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में बीसी सखियाँ ग्रामीण और शहर दोनों क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रही है। इसमें विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली लाखों महिलाओं को रोजगार प्रदान करने की अपार क्या बन गई हैं। महिलाओं को बैंकिंग सेक्टर में बीसी सखी योजना कई तरीके से फायदे प्रदान कर रही है। केंद्र सरकार और देश के कई राज्य सरकारों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर चयन कर प्रशिक्षण प्रदान कर बैंकिंग उद्यमी बना रही हैं। इन योजनाओं से आम जन को कम समय में कई प्रकार के वित्तीय लाभ प्रदान हो रहे हैं। यूपी सरकार ने बीसी सखी योजना को अपने राज्य में शुरू किया है ताकि महिलाओं की आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाकर उन्हें समर्थ बनाया जा सके। इस अवसर पर वित्तीय समावेशन विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के प्रबंधक आलोक पांडे ने कहा कि यूपी सरकार के द्वारा साल 2020 में इस बीसी सखी योजना को शुरू किया गया था और इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं डिजिटल मोड के माध्यम से लोगों के घर पर बैंकिंग सेवाएं और पैसे का लेनदेन करती हैं। जिससे ग्रामीण लोगों को भी बैंक की सुविधाएं मिलती हैं और महिलाओं को भी रोजगार भी मिलता है। क्षेत्रीय कार्यालय से आरबीडीएम जितेंद्र सिंह ने उपस्थित समूह को अवगत कराया कि शासन ने बीसी सखी को वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ, महिलाओं को सशक्त बनाने व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर बैंकिंग सेवाएं लोगों को मिल सकें, इसके लिए प्रशिक्षित किया है। लीड बैंक प्रबंधक गोपाल शेखर झा ने अपने उद्बोधन में उपस्थित महिलाओं को बताया कि महिलाओं को इस योजना से रोजगार तो मिला है, साथ ही महिलाओं को बैंक से लेनदेन पर उनके खाते के माध्यम से उन्हें कमीशन मिल रहा है। उन्होंने बीसी सखियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शासन की बीमा व पेंशन योजना के अधिक से अधिक लोगों से जोड़ने पर उनकी आय में वृद्धि होती है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक जितेंद्र प्रसाद ने उपस्थित समूह को संस्थान के कार्यों व प्रशिक्षण के बारे में बताया। क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा तीन उत्कृष्ट कार्य करने वाली बीसी सखियों, कटरा गुलाब सिंह से पप्पी देवी, मांधाता ब्लॉक से अनीता मिश्रा व कुमारी गायत्री देवी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आलोक पांडे एवं वित्तीय सलाहकार शिशिर खरे द्वारा किया गया कार्यक्रम में विभिन्न ब्लॉकों से आए हुए ब्लॉक मिशन मैनेजर सत्य प्रकाश निखिल सिंह, सूर्यवंश पाल, चंद्रशेखर, पवन गुप्ता, मोहम्मद उमर, शरद दुबे, सोनी, सहित विजन इंडिया से जिला समन्वयक राघव त्रिपाठी, सत्य प्रकाश, आंचल, दिवाकर, मीरा यादव, प्रकाशवती, गायत्री गुप्ता, संजीव कुमार, अमृता दुबे, शांतनु शेखर सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.