Logo

श्री राम कथा के दूसरे दिन सीता खोज की कथा सुन भावविभोर हुए स्रोता

पट्टी,प्रतापगढ़। कस्बे में चल रही श्रीराम कथा में रविवार को कथा के दूसरे दिन सीता खोज की कथा का वर्णन कथा व्यास भारत देव उर्फ छोटे मुरारी बापू द्वारा विस्तार पूर्वक श्रोताओं को सुनाई गई जिसे सुन सभी भक्त भावविभोर हो उठे। आपको बता दें पट्टी कस्बे में इस समय कस्बे के लोगों के सहयोग से श्री राम कथा का भव्य आयोजन चल रहा है जिसके कथा व्यास भरत देव छोटे मुरारी बापू के नाम से विख्यात कथा व्यास इस समय कथा का वाचन कर रहे है। कथा के पहले दिन शनिवार को जब कथा प्रारंभ हुई तो विधिवत पूजन अर्चन के बाद कथा के महत्व का विस्तार से कथा व्यास ने वर्णन किया, वही कथा के दूसरे दिन सीता की खोज की कथा सुन श्रोता भाव विभोर हो गए। आपको बता दें कि जब उन्होंने कहा कि सीता राम व लक्ष्मण पंचवटी में निवास कर रहे थे इस दौरान रावण साधु वेश में आया और सीता का हरण कर लिया और उन्हें लंका ले जाकर अशोक वाटिका में रख दिया, जिनकी खोज के लिए राम लक्ष्मण दर-दर भटक रहे थे तब उनकी मित्रता किषकिंधा नरेश सुग्रीव से हुई, सुग्रीव ने सीता की खोज के लिए  जामवंत, हनुमान को भेजा हनुमान ने समुद्र पार करके लंका में सीता की खोज की और वापस आकर राम को सीता की पूरी व्यथा बताई। वही कथा के दूसरे दिन सीता की खोज की कथा कथा का विस्तार से वर्णन सुन श्रोता भावविभोर हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.