Logo

परिवार नर और नारी के समन्वय का स्वरूप: रत्ना सिंह साकेत गल्र्स पीजी कालेज में महिलाओ का सम्मान

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साकेत गल्र्स पी.जी. कालेज दहिलामऊ, में समाज के विभिन्न वर्गो से 21 प्रबुद्ध एवं प्रेरणादायी महिलाओ को सम्मानित किया गया, जिन्होने समाज में अपने कार्य एवं आचरण से एक प्रतिमान स्थापित किया है। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. श्रीमती नीलिमा श्रीवास्तव द्वारा पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह, नगर पालिकाध्यक्ष, श्रीमती प्रेमलता सिंह एवं श्रीमती सिंधुजा मिश्रा, समाजसेविका को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर साकेत परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने श्रीमती श्रद्धा सिंह, श्रीमती अरूणा केसरवानी, श्रीमती शारदा श्रीकृष्ण, सुश्री अंजली अवस्थी को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। श्रीमती सिन्धुजा मिश्रा ने श्रीमती केतकी सिंह, डा. नमिता पांडेय, सुश्री शिवानी मातनहेलिया, डा. शाहिदा सिद्दीकी को अंग वस् एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया एवं श्रीमती प्रेमलता सिंह ने श्रीमती कुसुम शुक्ला, डा. रचना सक्सेना, श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, श्रीमती विभा पाण्डेय, श्रीमती मीना श्रीवास्तव को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या ने वर्ष 2021 की उन विशिष्ट 21 महिलाओ को समर्पित करते हुए कहा कि यह हमारे समाज की वे स्तम्भ है जिन पर हमारे नवीन भारत का निर्माण होगा। उन्होने कहा कि स्त्री और पुरूश में कोई द्वन्द नहीं है। राजकुमारी रत्ना ने कहा कि परिवार नर और नारी के समन्वय का स्वरूप है, इसमे कोई द्वन्द नहीं है, बल्कि एक दूसरे के प्रति समर्पण का नाम ही परिवार है। अध्यक्षा श्रीमती प्रेमलता सिंह ने कहा कि नारी शक्ति कभी भी खतरे में नही रही है और न उसे कोई भ्रम है, बल्कि यह एक पर्व है। सिंधुजा मिश्रा ने आज इस कार्यक्रम के लिए साकेत परिवार को साधुवाद दिया और समाज को नारी के लक्ष्मी सरस्वती, काली एवं दुर्गा की शक्ति को पहचानने के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की छात्रा कौशिकी शर्मा, पारूल मिश्रा, रितु तिवारी, साई वंदना एवं स्वागत गीत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आये हुए आगन्तुको के प्रति आभार श्रीमती रेनू त्रिपाठी एवं कार्यक्रम का संचालन कु. आरफा अंजुम ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.