Logo

सड़क सुरक्षा कार्यशाला आज

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से उपकार समिति द्वारा आगामी 9 मार्च मंगलवार को स्थानीय राजकीय बालिका इंटर कालेज के प्रांगण में सड़क सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
संस्था की प्रबंधक रमा मिश्रा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में परिवहन विभाग, यातायात विभाग, जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियो के शामिल होने की प्रबल संभावना है। विद्यालय प्राचार्य के साथ ही विद्यालय के 100 छात्रो को प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया है। कार्यशाला में सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओ पर विचार विमर्श कर उनको अमल में लाने हेतु प्रतिभागियो को प्रेरित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.