Logo

संदिग्ध दशा में युवक की मौत, हत्या की आशंका मामले में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। मोबाइल पर फोन आने के बाद घर से निकले युवक की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए चार लोगो के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया तथा जांच कर रही है। सांगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हरैया निवासी प्रशान्त विक्रम सिंह उर्फ प्रिन्सू 25 पुत्र अनिल सिंह के मोबाइल पर शनिवार को शाम फोन आया कि उसके मौसी के लड़के अनुपम सिंह पुत्र शिवबरन सिंह निवासी गांव वीरशाहपुर थाना सांगीपुर की तबियत खराब है। यह सुनते ही प्रशान्त गांव निवासी अपने एक दोस्त के साथ बाइक से पहले सांगीपुर बाजार गया। वहां पर देउम चैराहा पर दोस्त को उतार दिया तथा मौसी के यहां वीर शाहपुर जाने की बात कहकर चला गया। रात में करीब साढे 7 बजे परिजनों को सूचना मिली कि प्रशान्त भोजपुर के पास पंडित का पुरवा गांव में स्थित खेत के पास अचेत पड़ा है। परिजन भागकर वहां पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची तथा उसे सीएचसी सांगीपुर ले गई। वहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता अनिल सिंह ने अनुपम सिंह पुत्र शिवबरन सिंह, सिंघानिया पुत्र अज्ञात निवासी सगरा का पुरवा भोजपुर, शिवांस मिश्र पुत्र अरविन्द मिश्र निवासी अज्ञात एवं रिंकू सिंह प्रधान पिचूरा पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। बताया जाता है कि सिंघानिया की स्कार्पियो शाम 7 बजे घटनास्थल के पास देखी गई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रधान रिंकू सिंह एवं सिंघानिया को रात लगभग 12 बजे लालगंज स्थित ढाबा पर स्कापियों समेत पकड़ लिया। जबकि मृतक के मौसी के पुत्र अनुपम को घर पर गिरफ्तार कर लिया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। आरोपी शिवांस अभी फरार है। एसओ सतीश कुमार का कहना है कि चारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार

Leave A Reply

Your email address will not be published.