Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

टेम्पो चालक ने महिला के एटीएम से दस हजार उड़ाए

जेठवारा (नि.सं.)। महिला को झांसा देकर टप्पेबाज टेम्पों चालक ने उसके एटीएम से दस हजार रूपए उड़ा दिए। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से आरोपी टेम्पों चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही विधिक कार्रवाई कर रही है। जेठवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हसनपुर निवासिनी हसीना पत्नी शमशाद खान कल शनिवार को एटीएम से पैसा निकालने मोहनगंज गई थी। वहां पर पैसा नहीं निकला तो टेम्पों पर बैठकर सराय आनादेव चली गई। वहां पर एटीएम से जब पैसा निकालने लगी तो टेम्पो चालक ने उसका पिन नम्बर देख लिया। उधर एटीएम से पैसा नहीं निकला। टेम्पों चालक ने हसीना से पेट्रोल पम्प पर चलकर पैसा निकलवाने की आश्वासन दिया। वहां पर टेम्पों चालक ने हसीना से एटीएम कार्ड मांगा। इसके बाद पैसा न निकलने की बात कहकर उसे दूसरा एटीएम कार्ड बदलकर वापस कर दिया। महिला जब घर पहुंची तो उसके पति ने कहा कि एटीएम से दस हजार रूपए निकला है। उसके मोबाइल पर मैसेज आया है। इससे हसीना परेशान हो उठी उसने कहा कि पैसा निकला ही नहीं था। हसीना आज सुबह पेट्रोल पम्प पर पहुंची। उसी समय संयोग से पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से आरोपी टेम्पो चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही विधिक कार्रवाई कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.