Logo

समावेशी समाज से ही आएगी समानताः प्रोफेसर धनंजय यादव

छात्रों की अंतर्निहित शक्तियों को पहचानने वाला ही शिक्षकः प्रोफेसर सीमा सिंह
मुक्त विश्वविद्यालय में हुई आभासीय संगोष्ठी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के शिक्षा विद्या शाखा के तत्वावधान में  मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं शिक्षा शिक्षक विषय पर आभासीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर धनंजय यादव, विभागाध्यक्ष, शिक्षाशास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं शिक्षा शिक्षक विषय पर अपना प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सभी लोगों की आवश्यकता को देखते हुए समावेशी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में राष्ट्रीयता की भावना के तहत मेक इन इंडिया को महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी देश का या समाज का विकास तभी माना जा सकता है जब तक उसमें रहने वाले सभी लोगों को समान अवसर समानता के साथ प्रदान किया जाए। इसके लिए समाज का समावेशी होना अति आवश्यक है।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि शिक्षण प्रक्रिया में शिक्षक का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षक ही वह व्यक्ति है जो अपने छात्र  की अंतर्निहित शक्तियों को पहचानते हुए आकार देता है और उसको एक काबिल इंसान बनाता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा अधिनियम 2020 शिक्षा के सभी तथ्यों का ध्यान रखते हुए बनाया गया है। इसमें शिक्षकों को जहां आधुनिक प्रणाली से अवगत होने का मौका मिलेगा वहीं तकनीकी शिक्षा का प्रयोग करते हुए शिक्षा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर प्रेम शंकर राम, शिक्षा संकाय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन  के जीवन पर प्रकाश डालते हुए  कहा कि शिक्षा सर्वश्रेष्ठ धन है। उन्होंने कहा कि आज प्राथमिक शिक्षा पर बल देने की आवश्यकता है। इससे पूर्व प्रोफेसर पी के स्टालिन, निदेशक, शिक्षा विद्या शाखा ने अतिथियों का स्वागत तथा प्रोफेसर छत्रसाल सिंह ने विषय प्रवर्तन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ गिरीश कुमार द्विवेदी ने किया। इस आभासीय संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के सभी निदेशक, आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य, विश्वविद्यालय के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के समन्वयकों व  विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.