Logo

अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

एसटीएफ को मिली सफलता, 55 लाख रुपये कीमत की शराब बरामद
प्रयागराज। मंगलवार को एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों ट्रक में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लादकर हरियाणा से बिहार जा रहे थे। सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम अलर्ट हो गई और दोनों को गिरफ्तार करने में सफल रही। दोनों से पूछताछ हो रही है। एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु सिंह ने बताया कि ट्रक में विभिन्न ब्रांडों के 365 पेटी शराब बरामद की गई जिसमें 11,136 बोतल अंग्रेजी शराब थी। इसकी अनुमानित कीमत करीब 55 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त संदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह और रणजीत पुत्र देवा सिंह निवासी भिवानी हरियाणा हैं। पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु सिंह ने बताया कि कई दिनों से अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी किए जाने की सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में आज मंगलवार को उप निरीक्षण रणेंद्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अमित शर्मा, आरक्षी संतोष कुमार, किशनचंद्र, अजय यादव और रविकांत सिंह समेत टीम फतेहपुर में थी। किसी के माध्यम से सूचना मिली कि डीसीएम पर लादकर अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा से बिहार के लिए ले जाई जा रही है। डीसीएम प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाइवे के रास्ते मुज्जफरपुर बिहार जा रही है। इसके बाद टीम सक्रिय हो गई, जिससे यह सफलता मिली। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के अंतर्राज्यीय गिरोहों द्वारा बड़े पैमाने पर यूपी के रास्ते शराब बिहार भेजी जा रही है।
पुलिस के पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि हरियाणा के रोहतक निवासी प्रदीप पुत्र रविंद्र व ललित तेवतिया का अवैध शराब का एक गिरोह है। जो विभिन्न राज्यों में अवैध का कारोबार करता है। उसी ने यह शराब बिहार पहुंचाने के लिए कहा था। एसटीएफ उन लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.