Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

भारतीय जीवन बीमा निगम की यूनिट 31102 का शैक्षिक उन्नयन एवं सम्मान समारोह संपन्न कर्मयोगी महावीर प्रसाद आर्य कैश अवार्ड से सफल अभिकर्ता हुए पुरस्कृत लक्ष्य पूरा करने का किया आवाहन

प्रतापगढ़। भारतीय जीवन बीमा निगम प्रतापगढ़ की यूनिट 31102 के विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य के संयोजन में होटल शशांक में अभिकर्ता शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आयोजक अतिथिगण द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष का यह अंतिम महीना है। लक्ष्य पूरा करने के लिए मात्र 25 दिन शेष रह गए हैं। आगे कठिन चुनौती है। अधिक से अधिक बीमा कर के लक्ष्य से आगे निकलना है व्यक्ति हित, समाज हित और देश हित में लगन परिश्रम से नए कीर्तिमान बनाए। श्री आर्य ने आगे यूनिट का आवाहन करते हुए कहा कि एम जी आर टी एवं क्लब सदस्य बनकर सफलता एवं गौरव प्राप्त करें। फरवरी 2021 में जारी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए विजयी प्रतिभागी सर्वश्री ओम प्रकाश कोरी, शालिकराम मौर्य, सुनील कुमार सिन्हा, अशोक कुमार सिंह, राकेश कुमार, राघव सिंह, श्रवण कुमार, राजकुमार एवं राममिलन को कर्मयोगी महावीर प्रसाद आर्य कैश अवार्ड से सम्मानित किया। महाप्रबंधक सुभाष मिश्र को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य प्रबंधक पीसी शर्मा ने कहा कि समय मूल्यवान है एक-एक पल का उपयोग करें समय बद्ध कार्य करने वाला ही कर्मयोगी की चोटी पर पहुंचता है। निगम आपकी उपलब्धि से कई गुना अधिक पुरस्कार देता है इसका लाभ उठाएं।  अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार- बाल न्यायाधीश डॉ दयाराम मौर्य ने कहा कि दृढ़ संकल्प शक्ति से दुनिया में कुछ भी हासिल किया जाता है। राजीव कुमार आर्य विपरीत परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं यही समर्पण भाव सब में होना चाहिए। प्रोत्साहन करने वालों में एलायंस क्लब इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय एडवाइजर रोशनलाल उमरवैश्य, ट्रस्टी आनंद मोहन ओझा, कथाकार प्रेम कुमार त्रिपाठी, वीरेंद्र बहादुर सिंह, दिनेश कुमार, सुभाष मिश्रा, ओम प्रकाश शुक्ला आदि रहे। कार्यक्रम का संयोजन आरके आर्य ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.