Logo

बोलनधाम के दो दिवसीय मेले की तैयारियां जोरों पर

कमेटी के अध्यक्ष अमित यादव ने कहा, मेला को भव्य और दिव्य बनाने का चल रहा है प्रयास
लोकमित्र ब्यूरो
मेजा (प्रयागराज)। महाभारत काल से जुड़े मेजा खास के बोलन शिव धाम में दो दिवसीय मेला आगामी चार सितम्बर से शुरू होगा। तीज के बाद पड़ने वाले प्रथम रविवार और सोमवार को बाबा के दरबार में हजारों भक्त जलाभिषेक कर बाबा का आशीर्वाद लेते हैं। भक्तों की भीड़ यहां मेले में तब्दील हो जाती है। मेजा खास में वर्ष 1931 में रामलीला कमेटी का गठन किया गया था। यह कमेटी बोलननाथ धाम से भी जुड़ी है और अर्से से लगने वाले मेले की व्यवस्था यह कमेटी ही करती आई है। कमेटी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि मेला 4 और 5 सितम्बर को लगेगा। मेले की व्यवस्था पर कमेटी के सदस्य नजर रखते हैं।अध्यक्ष ने कहा दो दिवसीय मेले के लिए पुलिस महकमे के साथ डीसीपीसी के कैडरों का सहयोग लिया जाता है। मेले के आकर्षण के लिए झूला,सर्कस के साथ अन्य मनोरंजन की व्यवस्था के लिए लोगों ने इंट्री करा ली है। मेला इस बार भी भव्य और दिव्य होगा।
कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल मिश्र ने बताया कि बोलन नाथ की स्थापना पांडु पुत्रों ने की थी।बोलन सरोवर से लेकर मेजा पहाड़ी में कई साक्ष्य मिलते हैं। इस धाम के सरोवर को अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित कर इसे पर्यटक स्थल बनाने की योजना पर अमल हो रही है।मेजा प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र और बीडीओ मेजा सईद अहमद ने कागजी कार्यवाई शुरू की है।शीघ्र ही शासन से मंजूरी मिलने के संकेत मिले हैं।आयोजन के लिए साफ सफाई और अन्य व्यवस्था पर टीम काम कर रही हैं।मेले को लेकर क्षेत्र में उत्साह है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.