Logo

लुटेरे गैंग का पर्दाफाश, 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार06 अदद लूट की मोबाइल, 04 अदद अवैध तमन्चा, 04 जिन्दा कारतूस, लूट का रूपया एवं 04 बाइक बरामद

पटटी,प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में दिनांक 02.03.2021 को जनपद प्रतापगढ़ के थाना पट्टी पुलिस को लुटेरे गैंग का पर्दाफाश करते हुये 04 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 अदद लूट की मोबाइल, 04 अदद अवैध तमन्चा, 04 जिन्दा कारतूस, लूट के 37,810ध्- रू0 व लूट की विभिन्न घटनाओं में प्रयुक्त 04 अदद मोटर साइकिल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री शिवहरी मीना के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंगध्सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी पट्टी के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 02.03.2021 को थाना पट्टी के प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र पट्टी के कलियना नहर पुलिया के पास से 04 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे 06 अदद लूट की मोबाइल, 04 अदद अवैध तमन्चा, 04 जिन्दा कारतूस, लूट के 37,810ध्- रू0 व लूट की विभिन्न घटनाओं में प्रयुक्त 04 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया।पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि इरशाद पुत्र मोहम्मद इसरार, मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद सलीम, रजनीश उर्फ रिशी पुत्र राजकुमार तीनों आरोपी पूर्वी सहोदरपुर थाना नगर कोतवाली जनपद प्रतापगढ़ के हैं, जबकि नन्हे उर्फ अरमान पुत्र भल्लू निवासी रायपुर थाना पट्टी प्रतापगढ़ का मूल निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जो घ्हम लोगों का एक संगठित गिरोह है। हम सभी लोग मिलकर इन्ही मोटर साइकिलों से स्थान बदल बदल कर जनपद के विभिन्न जगहों से लोगों को तमन्चा दिखाकर उन्हे डराकर उनसे उनका मोबाइल, पैसा व सामान छीन लेते हैं तथा उसको आपस में बांटकर खा-पीकर मौज मस्ती करते हैं। हम लोगों ने मिलकर इसी जनवरी के महीने में घोसियानी चैराहे के पास से, चिलबिला के पास से, गायघाट के पास से, दिलीपपुर के पास से, सरोज चैराहे के पास से, जेल के पीछे आदि जगहों से मोबाइल व पैसों की छिनैती किये थे और उसमें मिले मोबाइल व रू0 आपस में बांट लिये थे। हमारे पास से जो पैसा बरामद है उसे आपस में बंटवारा करने तथा अन्य कोई घटना करने के इरादे से तैयारी के साथ जा रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.